तुमने हमारा समुद्र गंदा किया, अब मैं तुम्हारी कुर्सी छीन लूंगा, देखिए क्या हुआ जब सी लॉयन स्विमिंग पूल में आया

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सी लॉयन स्विमिंग पूल में आ जाता है और सन बॉथ के लिए रखी चेयर पर बैठ जाता है। सी लॉयन को देखकर वहां बैठा एक आदमी, चुपचाप चला जाता है। वीडियो पर यूजर्स दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2022 6:32 AM IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सी लॉयन स्विमिंग पूल में घुसते हुए दिख रहा है। यही नहीं, सी लॉयन को देखते हुए स्विमिंग पूल में पहले से मौजूद एक आदमी, जो सन बॉथ का मजा ले रहा था, चौंक जाता है। इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर वायरल हॉग (ViralHog) अकाउंट से पोस्ट हुआ है। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- सी लॉयन अब पानी से जमीन पर आ चुका है और स्विमिंग पूल में तैरने का आनंद ले रहा है। साथ ही, उसने आदमी की कुर्सी भी छीन ली है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अब साढ़ तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पोस्ट में करीब 9 हजार यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं। 

Latest Videos

मैनेजमेंट ने तुम्हें नहीं बताया क्या कि मैं वापस आ चुका हूं 
एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया- हे बड, मैं वापस आ चुका हूं। मुझे नहीं पता कि यहां के प्रबंधन ने तुम्हें इसकी जानकारी दी थी या नहीं, लेकिन यह अब मेरी कुर्सी है। एक अन्य यूजर ने कहा, उसे पता है कि कहां जाना है। वह अक्सर ऐसा करता होगा। हो सकता है यह वहां लगभग रोज होता हो। वह बेहद प्यारा भी है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, तुमने मेरा समुद्र प्रदूषित किया, मैं तुम्हारी कुर्सी छीन लूंगा। 

एक बार में वजन का आठ प्रतिशत तक खाना खाती है सी लॉयन 
समुद्री लॉयन की खास पहचान चपटे और बाहर निकले हुए कान, भारी पैर जो मुड़े हुए होते हैं, चारों पैर पर चलने की क्षमता, छोटे और घने बाल, बड़ा सा सीना और पेट होता है। सी लॉयन ओटारिडे परिवार के सदस्य होते हैं। इसमें फर सील भी शामिल हैं। इनकी पांच जातियों मे से छह जीवित प्रजातियां हैं, जबकि एक विलुप्त प्रजाति है। इस विलुप्त प्रजाति का नाम जापानी सी लॉयल है। माना जाता है कि सी लॉयन एक बार में अपने वजन का करीब आठ प्रतिशत यानी 7 से 16 किलो तक खा लेते हैं। समुद्र में सी लॉयन के तैरने की गति सबसे अधिक 30 समुद्री मील यानी 57 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। वहीं, आस्ट्रेलियाई सी लॉयन, न्यूजीलैंड सी लॉयन और गैलापागोस सी लॉयन भी लुप्तप्राय प्रजातियों में शामिल हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

बाजार में आए ये नए जूते, पहनने के लिए कीमत दीजिए डेढ़ लाख रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut