मम्मी-पापा को गिफ्ट देना भी किसी खतरे से खाली नहीं है। गिफ्ट महंगा निकला तो डांट पड़ना तय है। ऐसा ही कुछ हुआ फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर यदुप्रियम के साथ। जिन्होंने अपने पाप को चार लाख के जूते गिफ्ट किए। पापा का रिएक्शन देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वायरल डेस्क। अपने पैसों से मां-बांप को गिफ्ट देने का सपना हर बच्चे का रहता है। हर कोई चाहता है कि वे इतना सक्षम हो जाए कि अपने मां-बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सके लेकिन ये इंडिया है जनाब। यहां पर पेरेंट्स गिफ्ट में बाद देखते हैं पर कीमत पहले पूछते हैं। इतना ही नहीं ज्यादा महंगा होने वे आपको डांट भी लगा देते हैं कि आखिर इतना खर्चा करने की क्या जरुरत थी। ऐसा ही कुछ हुआ एक फेसम यूट्यूबर और व्लॉगर यदुप्रियम मेहता के साथ। जब उन्होंने अपने पापा को जूते गिफ्ट किए। पहले तो पिता ने जूतों की तारीफ की लेकिन उसकी कीमत सुनकर हक्के-बक्के रह गए।
पापा का रिएक्शन कर देगा हैरान
वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि व्लॉगर के पिता बेड पर बैठे हुए हैं और युदप्रियम मेहता उन्हें एक बॉक्स दे रहे हैं। जैसे ही उनके पापा बॉक्स ओपन करते हैं। वह अंदर रखे जूतो को देखकर काफी खुश हो जाते हैं और फट से जूतों की कीमत के बारे में पूछते हैं। मेहता जवाब देते हैं कि यह 4 लाख रुपए का हैं। वह थोड़ी देर के लिए शॉक्ड हो जाते हैं और फिर बेटे की ओर देखते हुए कहते हैं पागल हो क्या ? बता दें, व्लॉगर यदुप्रियम मेहता कॉमेडी कॉन्टेंट के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- चार लाख के जूतों पर पाप का रिएक्शन ! बच गया आज तो..
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
देखते ही देखते ये क्लिप वायरल हो गई। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- मेरे पेरेंट्स भी इसी तरह का रिएक्शन देंगे। अन्य ने लिखा कि जूतों के लिए चार लाख खर्च करने की क्या जरुरत थे 500 में सरोजिनी में मिल जाती। वहीं अन्य ने लिखा कि मेरा भी सपना है कि मैं भी अपने पेरेंट्स को ऐसे ही कुछ गिफ्ट करू। फिलहाल इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
ये भी पढ़़ें- Wedding Video Viral: स्टेज पर मिले गिफ्ट को देखकर दूल्हा-दुल्हन ने बंद कर ली आंखें, शर्म से हुए लाल