सार- प्यार उड़ते पक्षी की तरह है। कब, कहां, किससे हो जाए नहीं पता। ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लव स्टोरी कह रही है। जहां एक महिला को उसका फोन चुराने वाले शख्स से प्यार हो गया।
वायरल डेस्क। दो लोगों के बीच प्यार जब परवान चढ़ता है तो एक साथ रहने के लिए वे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इन दिनों सरहद पार की लव स्टोरी चर्चा बंटोर ही है। पहले सीमा और सचिन की लवस्टोरी लोगों के दिमाग से उतरी नहीं थी कि अंजू देश छोड़कर प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंच गई । Love is blind ये केवल कहावत नहीं है बल्कि कुछ लोगों ने इसे सच कर दिखाया। लेकिन आज हम आपको जो मामला बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप भी कहेंगे भला कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है। दरअसल, ब्राजील की रहने वाली Emanuela नाम की महिला को उसका फोन चोरी करके भाग रहे चोर से मोहब्बत हो गई। इस कपल की अजीबोगरीब स्टोरी सुन लोग भी हैरान है।
फोन चुराने वाले शख्स से इश्क कर बैठी महिला
वैसे ज्यादातर लोगों को पहली नजर में प्यार हो जाता है। या फिर फर्स्ट डेट से लवस्टोरी शुरू होती है। पर इस दोनों की लवस्टोरी फोन चोरी की घटना के साथ शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार वह सड़क पर चल रही थी। इस दौरान एक चोर ने उसका फोन छीन लिया, लेकिन उसे वह शख्स इतना पसंद आ गया कि वह अपने फोन के बारे में भूल बैठी। वहीं युवक ने बताया कि लड़की का फोन चुराने के बाद उसे रिग्रेट हुआ क्योंकि फोन में उस लड़की की तस्वीर लगी थी और वह काफी खूबसूरत थी।
2 साल से कर रहे एक-दूसरे को डेट
पोस्ट के मुताबिक कपल एक-दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहा है और शादी करना चाहता है। वहीं इस अजब-गजब लव स्टोरी को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भी शॉक्ड है। नेटिजन्स का कहना है,हमें ये जानने में दिलचस्पी है कि क्या महिला के मां-बाप ऐसे लड़के को स्वीकार करेंगे जो पहले एक चोर था। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि- यही प्यार की असली ताकत है। प्यार आपके स्वभाव को बदलने की ताकत रखता है। लोगों का कहना है, ब्राजील की ये कहानी किसी कॉमेडी से कम नहीं लेकिन ये बात तो साफ है कि आप प्यार से कुछ भी हासिल कर सकते हो।
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर लड़की को मिला Lover, फिर भर लिया मांग में सिंदूर, अब आया लवस्टोरी में ट्वीस्ट
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर प्यार, 5 हजार मील की यात्रा: सिंगल मदर और रैपर की मोहब्बत की दास्तां बढ़ा देगी दिल की धड़कने