
नई दिल्ली। सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोग कांप जाते हैं। सामने देख लें तो हालत खराब हो जाती है। मगर तब क्या हो जब आप प्लेन में उड़ रहे और ऊपर नजर जाए तो सांप रेंगता हुआ दिखाई पड़े। तब शायद आप और ज्यादा डर जाएंगे, क्योंकि उस समय सांप को भगाने के लिए कोई जगह भी नहीं होगी। गनीमत यही थी कि सांप फ्लोर पर नहीं था बल्कि वह रूफ में लाइटकेस के अंदर था, लेकिन जब वह वहां पहुंच गया तो फ्लोर पर आने में कितना समय लगता।
केबिन क्रू स्टाफ, पायलट और मैनेजमेंट ने प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराने में ही भलाई समझी। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से तवाऊ शहर की ओर जा रही एयर एशिया की फ्लाइट में उड़ान के दौरान सांप दिखा। जानकारी मिलने के तुरंत बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सांप को निकाला गया। वहीं, यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।
यह घटना एयर एशिया फ्लाइट में बीते दस फरवरी को हुई। यह प्लेन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से उड़ा। कुछ देर बाद एक यात्री को लाइटकेस में कुछ रेंगता हुआ दिखा। ध्यान से देखा तो वह दंग रह गया, क्योंकि रेंगती हुई चीज सांप थी। इसके बाद उसने अन्य यात्रियों को बताया, जिससे प्लेन में हड़कंप की स्थिति बन गई। कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो भी बनाया।
यह भी पढ़ें: कर्ज से परेशान बस मालिक ने कहा- 45 रुपए प्रति किलो की दर से बेचना चाहता हूं बसें, इच्छुक खरीदार संपर्क करें
हालांकि, केबिन क्रू स्टाफ ने यात्रियों को नहीं घबराने की सलाह दी और शांत रहने को कहा। इसके बाद, तवाऊ शहर को जा रही इस फ्लाइट को तुरंत पास के कूचिंग शहर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। यहां इस प्लेन की इमजरजेंसी लैंडिंग कराई जानी थी। एयर एशिया के सेफ्टी ऑफिसर कैप्टन लियांग टीएन ने बताया कि हमें जैसे ही पता चला कि फ्लाइट में सांप है, तुरंत उसे कूचिंग शहर की ओर मोड़ दिया गया। यहां इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद सांप को पकड़कर बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: Hijabi Bikerni नाम से चर्चित है दिल्ली की यह लड़की, हिजाब पहन सड़कों पर दौड़ाती है लाखों-करोड़ों की बाइक
हालांकि, अपनी लापरवाही को छिपाते हुए एयरलाइन के अधिकारियों ने दलील दी कि यह रेयर केस है और किसी भी फ्लाइट में ऐसी स्थिति बन सकती है। वहीं, अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है कि सांप प्लेन में बाहर से घुसा था या किसी यात्री के बैग के जरिए वह अंदर पहुंचा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News