बुजु्र्ग को मिली इतनी दर्दनाक मौत, वायरल वीडियो में देखें किसकी गलती

Published : Dec 22, 2025, 12:14 PM IST
shocking gwalior accident

सार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में  सड़क धंसने से ओवरलोडेड डंपर पलट गया, जिसमें 90 वर्षीय बुजुर्ग कुचल गया। प्रशासन की लापरवाही से दिन में ये हादसा हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो पुलिस पूरे समय खाली उगाही में लगी रहती है। 

Dumper Crushing Old Man: मध्यप्रदेश सहित देश के अनेक हिस्सों में बारह महीनों पुलिस और प्रशासन पर अवैध उगाही के आरोप लगते रहते हैं। हाल ही में एक ड्राइवर ने हजारों रुपए की अवैध वसूली से परेशान होकेर लोडेड ट्रक पर खड़े होकर खुद पर डीजल छिड़क लिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। हर दिन के ऐसे सैकड़ों किस्से हैं, जहां पुलिस सड़क चलते सीधे और साधारण लोगों को हर छोटी- छोटी बातों के लिए नियमों का हवाला देते हुए चालान कर देती है। इस प्रशासन को सड़क पर मौजूद गड्ढे तमाम अड़चनें या फिर सड़क पर घूमते जानवर नहीं दिखाई देते। इसके बाद कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो अधिकारी पुलिस महकमा यहां से रफूचक्कर हो जाता है। यहां जिस घटना के बारे में हम आपको बता रहे हैं, ग्वालियर की है। जहां प्रशासन की लापरवाही के वजह से एक बुजुर्ग को बेहद दर्दनाक मौत नसीब हुई।

डंपर के नीचे कुचल गया वृद्ध

रैडिट अकाउंट r/MadhyaPradesh पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक डंपर टर्न होकर सिंगल रोड पर आते हुए दिख रहा है। वहीं एक बेहद बुजुर्ग, जिसकी उम्र 90 साल बताई गई है, वो धूप सेंक रहा है। डंपर जिसमें ऊपर तक गिट्टी भरी हुई है, वो मुड़ने के बाद दो मीटर आगे चलता है, इसके बाद वो पूरा डंपर पलट जाता है। वहीं धूप में बैठा बुजुर्ग के पास इतना समय ही नहीं होता कि वो उठकर भाग सके। पूरा का पूरा डंपर और गिट्टी के नीचे वो दब जाते हैं। इसके बाद उनका क्या हाल हुआ होगा, ये अनुमान लगाया जा सकता है। हो सकता है, इस घटना में अभी तक प्रशासन कोई प्रत्य़क्ष गलती आपको ना समझ आई हो। यदि ऐसा है तो आपको वीडियो को बहुत ध्यान से देखना होगा।

प्रशासन की लापरवाही ने ली बुजुर्ग की जान

r/MadhyaPradesh पर शेयर इस वीडियो को गौर से देखने पर नजर आता है कि डंपर का टायर जैसे ही कच्ची सड़क पर पड़ता है, वहां की जमीन धंस जाती है। इस वजह से डंपर उसी तरफ गिर जाता है। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, इसमें सबसे पहली बात तो ओव्हर लोडेड होने के बावजूद यातायात पुलिस ने उसे बस्ती में घुसने की परमिशन देदी। वैसे भी हैवी डंपर को केवल रात में ही शहर के अंदर आने की परमिशन होती है। वहीं ये तो सुबह के वक्त बेरोकटोक कॉलोनी में आ गया। वहीं प्रशासन बारिश के बाद सड़कों की मरम्मत ही नहीं करता है, जिससे हर समय ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है।

देखें कैसे यमराज बना डंपर  
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samantha Ruth Prabhu के साथ भीड़ ने... डराने वाला वीडियो वायरल
Sunny Deol ने शेयर किया Dharmendra का वो आखिरी वीडियो? बॉबी, ईशा का इमोशनल नोट