एक राज्य ऐसा, जहां देश में सबसे अधिक कुंवारे लड़की-लड़कियां, अगर आप अनमैरिड हैं, तो वजह क्या है?

Published : Jul 15, 2022, 01:51 PM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 01:53 PM IST
एक राज्य ऐसा, जहां देश में सबसे अधिक कुंवारे लड़की-लड़कियां, अगर आप अनमैरिड हैं, तो वजह क्या है?

सार

1982 में एक फिल्म आई थी-जीवन धारा। इसका सांग-'गंगाराम कुंवारा रह गया' काफी पॉपुलर हुआ था। कुछ ऐसे हालात जम्मू-कश्मीर के होते जा रहे हैं। इस राज्य में कुंवारे महिला-पुरुषों की संख्या पूरे भारत में सबसे अधिक है। हाल में मिनिस्ट्री ऑफ  स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्पलिमेंटेशन ने एक सर्वे रिपोर्ट जारी की है। इसमें यह खुलासा हुआ है। पढ़िए किस राज्य में में कुंवारों का क्या प्रतिशत...

डेस्क न्यूज. जम्मू-कश्मीर में कुंवारे महिला-पुरुषों(The percentage of unmarried youth) की संख्या बढ़ती जा रही है। 1982 में एक हिंदी फिल्म आई थी-जीवन धारा। इसका सांग-'गंगाराम कुंवारा रह गया' काफी पॉपुलर हुआ था। बस ऐसे ही हालात जम्मू-कश्मीर बनते जा रहे हैं। इस राज्य में कुंवारों की संख्या पूरे भारत में सबसे अधिक है। हाल में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय( Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने एक सर्वे रिपोर्ट जारी की है। इसमें यह खुलासा हुआ है। बता दें कि भारत की जनसंख्या, 2011 में 121 करोड़ तक पहुंच गई थी, इसके 2021 में 136 करोड़ तक होने का अनुमान है। भारत को दुनिया के सबसे युवा देशों में गिना जाता है। यहां 15 से 29 वर्ष की आयु के लोगों की आबादी 27.3 प्रतिशत है।पढ़िए किस राज्य में में कुंवारों का क्या प्रतिशत...

देश के तमाम राज्यों में सबसे अधिक कुंवारे जम्मू-कश्मीर में
राष्ट्रीय युवा नीति 2014(National Youth Policy 2014) के अनुसार, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों को युवा के रूप में क्लासिफाइड किया गया है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के 'यूथ इन इंडिया 2022' स्टडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अनमैरिड यूथ(29 वर्ष तक की आयु) का प्रतिशत 29.1 है, जो नेशनल एवरेज में सबसे अधिक है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा रिपोर्ट किया गया सबसे हाई प्रतिशत है। यानी जम्मू-कश्मीर में, 2011 में 15 से 29 वर्ष के बीच के 25.3 प्रतिशत युवा अविवाहित थे।

27.1 प्रतिशत पुरुष और 23.5 प्रतिशत महिलाएं ऐसी थीं, जिन्होंने अपनी मर्जी या अन्य किसी कारण शादी नहीं की। जिन युवाओं की शादी नहीं हुई है, वे 2015 में 25.9 प्रतिशत और फिर 2019 में 29.1 प्रतिशत हो गए थे। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि जम्मू-कश्मीर में 15 से 29 साल की उम्र की महिलाओं से ज्यादा पुरुष अविवाहित हैं।

पूरे भारत में 23 प्रतिशत कुंवारे
सरकारी सर्वे के अनुसार, शादी नहीं करने वाले 15 से 29 वर्ष की आयु के लोगों का प्रतिशत 2011 में 17.2 प्रतिशत से बढ़कर पूरे भारत में 23 प्रतिशत हो गया था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की सबसे हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष और महिला दोनों आबादी में कभी शादी नहीं करने वाले युवाओं (15-29 वर्ष) का प्रतिशत 2011 में 20.8 प्रतिशत से बढ़कर 2019 में 26.1 प्रतिशत हो गया है। हालांकि सर्वे में इसकी वजह नहीं बताई गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि समय के साथ भारत में शादी की उम्र बढ़ती जा रही है। आंकड़ों से पता चला है कि किशोर महिलाओं (15-19 वर्ष) में, 1.7 प्रतिशत महिलाओं की पहली शादी 2019-21 के दौरान 15 साल की उम्र में हुई है, जबकि 2005-06 में 11.9 प्रतिशत महिलाओं की पहली शादी हुई थी। कई बार महिलाएं दूसरी शादी भी करती हैं। इसे लगता है कि शादी की उम्र भी पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है।

बढ़ती जा रही शादी की उम्र
25-29 वर्ष की आयु वर्ग में महिलाओं के लिए पहली शादी के समय उम्र के स्तर में उल्लेखनीय कमी देखी गई है। केवल 52.8 प्रतिशत महिलाओं की पहली शादी 20 साल की उम्र में 2019-2021 के दौरान हुई है, जबकि 2005-06 में यह 72.4 प्रतिशत थी। अगर पुरुषों के ट्रेंड को देखें, तो भारत में महिलाओं की तुलना में वे काफी लेट शादी करते हैं। 25-29 वर्ष की आयु के 42.9 प्रतिशत पुरुषों की पहली शादी 2019-21 में 25 वर्ष की आयु में हुई थी। कभी शादी नहीं करने वाली आबादी का प्रतिशत भी पिछले कुछ वर्षों में सभी आयु समूहों (पुरुषों और महिलाओं) दोनों में बढ़ा है। शादी की औसत आयु 2005-06 में 17.4 वर्ष से बढ़कर  2019-21 में यह 19.7 वर्ष हो गई। जबकि महिलाओं में यह 25-29  वर्ष है। 

फिजिकल रिलेशन में भी यही आयु देखी गई। इससे पता चला कि महिला जितनी अधिक शिक्षित होती है, पहली शादी के समय औसत आयु उतनी ही अधिक होती है। देश में 18 साल से पहले शादी करने वाली 20-24 साल की उम्र की महिलाओं का प्रतिशत पिछले 15 सालों में आधा रह गया है। यह 2005-2006 में 47 फीसदी था, जो 2019-21 में 23 फीसदी हो गया है। इसी तरह, इसी अवधि के दौरान किशोर गर्भावस्था और मातृत्व 16 प्रतिशत से घटकर 7 प्रतिशत हो गया है।

यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP
माननीय Attention Please-सदन में अंट-शंट जुमलाजीवी, बालबुद्धि, पाखंड, बचपना जैसे शब्द न बोलें, तो ठीक रहेगा
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क का चौंकानेवाला खुलासा- सौतेली बेटी के साथ है शारीरिक संबंध, दो बच्चे भी हैं

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली