
वायरल डेस्क. न्यूयॉर्क सबवे ट्रेन में एक युवक की सरेआम हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को न्यूयॉक के एक पत्रकार ने शेयर किया है, जिसमें एक युवक दूसरे युवक काे चोक होल्ड करके फंसा लेता है। युवक को इस तरह नियंत्रण करने की कोशिश में उसकी जान ही निकल जाती है। वहीं वायरल वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे जान बूझकर युवक का गला घोंटकर उसे मार दिया गया हो। वहीं बाकी पैसेंजर्स वीडियो बनाते नजर आते हैं।
वायरल हुआ विचलित करने वाला वीडियो
न्यूयॉर्क फ्रीलांस पत्रकार Juan Alberto Vazques के इस वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो साेमवार का है जिसमें एक युवक दूसरे को चोकहोल्ड (chokehold) में फंसाए नजर आता है। वहीं दो अन्य भी उसके हाथ पैर पकड़े हुए नजर आते हैं। चोकहोल्ड में फंसा युवक खुद को बचाने के लिए काफी कोशिश करता है, वह कई बार हाथ पैर हिलाता है, छटपटाता है पर आरोपी युवक जैसे उसकी जान के पीछे ही पड़ जाते हैं।
नोट : तस्वीरें विचलित कर सकती हैं।
15 मिनट तक दबाया गला, मौत
फ्रीलांस पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने मृतक का गला लगभग 15 मिनट तक दबाए रखा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस विचलित कर देने वाले वीडियो ने पूरे न्यूयॉर्क में हड़कंप मचा दिया है। पत्रकार ने दावा किया कि आरोपी युवक की उम्र 24 वर्ष थी और मृतक और आरोपी दोनों की पहचान जाहिर नहीं हुई है। पत्रकार ने यह भी कहा कि चोकहोल्ड से उस शख्स की जान लेने वाले युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। कुछ लोगों ने बताया कि मृतक सबवे ट्रेन पर चढ़कर लोगों को धमका रहा था और चीख रहा था। इसी बीच 24 वर्षीय युवक ने उसे नियंत्रित करने के लिए चोकहोल्ड तकनीक इस्तेमाल की, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी देखें : ट्रेन के साथ मौत वाली सेल्फी का एक और वीडियो वायरल, बदन की हड्डियां हो गई चकनाचूर
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News