वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहली स्काइडाइविंग कर रहा एक व्यक्ति प्लेन के विंग में फंस जाता है और बाकी क्रू उसे बचाने की कोशिश में लग जाता है। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर उड़ रहे दूसरे प्लेन से इस प्लेन की टक्कर हो जाती है।
वायरल डेस्क. स्काइडाइविंग के दौरान दो प्लेन क्रैश होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहली स्काइडाइविंग कर रहा एक व्यक्ति प्लेन के विंग में फंस जाता है और बाकी क्रू उसे बचाने की कोशिश में लग जाता है। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर उड़ रहे दूसरे प्लेन से इस प्लेन की टक्कर हो जाती है। टक्कर लगते ही प्लेन आग पकड़ लेते हैं और सभी स्काइडाइवर्स व पायलेट नीचे गिरने लगती हैं। बता दें कि ये वीडियो 2013 में मिनेसोटा में हुई घटना का है, जो फिर वायरल हाे रहा है।