दूल्हे की आरती उतार रही दुल्हन स्टेज के सामने का मंजर देख अचानक रोने लगी-देखें VIDEO

Published : Dec 13, 2022, 10:57 AM ISTUpdated : Dec 13, 2022, 10:58 AM IST
दूल्हे की आरती उतार रही दुल्हन स्टेज के सामने का मंजर देख अचानक रोने लगी-देखें VIDEO

सार

दुल्हन स्टेज पर दूल्हे की आरती उतार रही थी कि तभी सामने बारातियों की भीड़ में कुछ ऐसा हुआ कि उसके होश उड़ गए।

ट्रेंडिंग डेस्क. अक्सर शादियों में कई तरह के मजेदार दृश्य कैमरे में कैद हो जाते हैं पर इस शादी में जो हुआ वो देख दुल्हन डरकर रोने लग गई। दुल्हन स्टेज पर दूल्हे की आरती उतार रही थी कि तभी सामने बारातियों की भीड़ में कुछ ऐसा हुआ कि उसके होश उड़ गए। दूल्हा भी मंच के आगे आकर चुपचाप सबकुछ देखता रहा। सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

मंच के सामने जमकर चले लात-जूते

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को राजू नाम के शख्स ने शेयर किया है। वीडियो मंच के पीछे से रिकॉर्ड किया जा रहा था, जब दुल्हन दूल्हे की आरती उतार रही थी। तभी बारातियों की भीड़ में जमकर लात-जूते चलने लग गए। पहले दो, फिर चार और फिर पूरी भीड़ ऐसे लड़ने लग गई जैसे दंगा मच गया हो। आरती छोड़कर दूल्हा मंच के आगे की ओर बढ़ा पर उसे किसी रिश्तेदार ने हाथ पकड़कर रोक लिया। दूल्हा इस जोरदार मारपीट को चुपचाप देखता रहा वहीं दुल्हन डर के मारे रोने लग गई।

लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दोनों तरफ आरती उतारी जा रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कौन हैं ये लोग...कहां से आते हैं?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक बाप जिंदगी भर की कमाई अपनी बेटी की शादी में लगा देता है कि कुछ कमी न हो और फिर ऐसे नौजवान आकर सबकुछ खराब कर देते हैं। उस बाप से पूछो कि ये सब देखकर उसपर क्या बीती होगी?' वीडियो में ये साफ नहीं है कि ये किस जगह का है। देखें वायरल वीडियो...

 

 

यह भी पढ़ें : इंसानों की औसत उम्र से ज्यादा है इस पक्षी की उम्र, अमेरिका के इस द्वीप में आया नजर

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली