25 मंज़िल से छलांग ! वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

एक लड़की 25 मंज़िला इमारत से कूदने ही वाली थी, तभी रेस्क्यू टीम ने पलक झपकते ही उसे बचा लिया। ये वीडियो देखकर आपकी रूह काँप उठेगी।

वायरल न्यूज, singapore police rescue suicide attempt video viral । इंसान सबसे समझदार प्राणी माना जाता है, उसके पास सोचने, समझने की शक्ति होती है। वो अपना भला-बुरा बखूबी समझ सकता है। यदि थोड़ा धैर्य रखा जाए तो हर मुश्किल का हल मनुष्य के पास होता है। लेकिन कभी-कभी लाइफ के स्ट्रगल से घबराकर इंसान आत्महत्या करने के बारे में सोचता है, कई लोग ऐसे कदम उठा भी लेते हैं। हालांकि ऐसे मौके भी आए हैं जब देवदूत बनकर कोई जान बचाने आ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां 25 मंजिल इमारत से कूदने के लिए तैयार एक लड़की को रेस्क्यू किया गया ।

श्योर सुसाइड का रेस्क्यू, हैरान कर देगा ये वीडियो 

@InternetH0F एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है- singaporean police successfully prevent suicide attempt.....वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक वरमूडा पहने एक लड़की बालकनी की लाफ्ट में खड़ा होकर नीचे कूदने की कोशिश करती दिख रही है। वो नीचे छलांग लगाने ही वाली है, इस बीच इसके दो माला ऊपर एक रेस्क्यू टीम नजर आ रही हैं, इसके बाद जैसे ही लड़की छलांग लगाने को होती है, ऊपर से जाल फेंका जाता है। इसके बाद एक रेस्क्यू मेंबर कुछ सेकंड के अंदर ही ऊपर से कूदकर इस लड़की को दबोच लेता है। वहीं दूसरा मेंबर भी इस जगह पहुंचकर लड़की को वापस बिल्डिंग में लाने के लिए उतर जाता है। ये सब करंट की रफ्तार से होता है। दरअसल सुसाइड अटेम्प्ट से किसी को बचाने के लिए ये वीडियो एक नजीर बन सकता है। सिंगापुर की ये रेस्क्यू टीम कितनी ट्रेंड है, जो इतनी फुर्ती से लड़की जान बचाने के लिए पहुंच जाती है। वहीं एक श्योर सुसाइड की संभावना को खत्म कर देती है।

 

Latest Videos

 

रेस्क्यू टीम के क्विक रिस्पांस को मिला सैल्यूट      

वीडियो पर ननेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने कहा- रेस्क्यू टीम ने जान बचाने जान लड़ा दी। दूसरे ने कहा कोशिश होतो ऐसी । वहीं ज्यादातर लोगों ने रेस्क्यू टीम के लिए फायर इमोजी शेयर करके उन्हें थैंक्स कहा है।

ये भी पढ़ें- 
बम फोड़ने वालों पर फेंका गैस सिलेंडर ! दिवाली पर खौफनाक वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts