बहन ने अपनी शादी में बुलाने के लिए भाई के सामने रखी अनोखी शर्त, जवाब मिला- पूरा नहीं कर सकता

एक युवती की शादी (Wedding Ceremony) होने वाली है। वेडिंग पार्टी (Wedding Party) में शामिल होने के लिए वह अपने भाई से ऐसी चीज छोड़ने को कहती है, जिस वह नहीं छोड़ना चाहता। इस बात से बहन नाराज है। भाई ने सोशल साइट (Social Media) पर अपनी परेशानी शेयर करते हुए लोगों से पूछा कि उसे क्या करना चाहिए। पढ़िए लोगों ने क्या-क्या सलाह दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 8:12 AM IST

नई दिल्ली। हर कोई अपनी शादी (Wedding Ceremony) की खास तैयारी करता है। अपने पहनावे (Wedding Dress) के अलावा, वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination) क्या होगा, खानपान क्या होगा वगैरह-वगैरह। यही नहीं, बहुत से लोग अपने परिवार के लोगों के पहनावे और लुक को लेकर खास अवेयर रहते हैं। कई बार उनकी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं और अक्सर नहीं भी। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक युवती ने अपनी शादी में आने के लिए भाई के सामने एक डिमांड रखी, मगर भाई ने उसकी इच्छाओं और भावनाओं को दरकिनार करते हुए इससे साफ इनकार कर दिया। 

हालांकि, भाई के इस रवैए पर परिवार ने भी नाराजगी जताई और उससे बहन के घर जाकर माफी मांगने को कहा। परिवार के लोगों ने दलील दी कि उसकी शादी है और वह सब कुछ अच्छे से हो, इसके लिए तुमसे कोई डिमांड रखती है तो उसे पूरा करना चाहिए। मगर भाई ने ऐसा कुछ करने से पहले सोशल साइट (Social Media) पर पूरा वाकया पोस्ट करते हुए लोगों से सलाह मांगी है कि असल में उसे इस मामले में क्या करना चाहिए। आइए जानते हैं कि बहन ने भाई के सामने क्या मांग रखी और भाई उसे पूरा करने में क्यों असमर्थता जता रहा है। साथ ही यह भी कि सोशल साइट पर यूजर्स ने इस बारे में क्या सलाह दी है। 

बहन ने कहा- तुम अपनी दाढ़ी कटवा लो 
सोशल साइट Reddit पर एक शख्स ने पोस्ट करते हुए लिखा कि अगले हफ्ते उसकी बहन की शादी होने वाली है। कुछ हफ्ते पहले बहन ने मुझसे कहा कि शादी में आने के लिए वह कुछ खास तैयारी कर ले। बहन ने यह भी कहा कि उसे अपनी दाढ़ी (Beard) कटवा लेनी चाहिए। मैंने इसके लिए साफ इनकार कर दिया। 

इनकार करने के बाद मेरे घर नहीं आई 
सोशल मीडिया पर पर लिखे अपने पोस्ट में शख्स ने बताया कि उस समय मेरी बहन बिल्कुल सामान्य रही और खुशी-खुशी घर से गई, मगर तब से वह फिर मेरे घर नहीं आई और न ही वह मुझसे बात कर रही है। अब परिवार के दूसरे सदस्य मुझे दोषी ठहराते हुए उसके पास अकेले जाने और उसे मनाने का दबाव बना रहे हैं। 

भाई ने कहा- यह मांग उसकी वाहियात है 
शख्स ने पोस्ट में लिखा- मुझे लगता है यह उसकी वाहियात मांग है। मैंने अपनी दाढ़ी बीते 9 साल से लगातार बढ़ा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि एक दुल्हन बनने के लिए और अपनी शादी में आमंत्रित करने के लिए किसी के सामने उसे ऐसी शर्त रखनी चाहिए या उसे ऐसा अधिकार दिया जाना चाहिए। अपनी पोस्ट खत्म करते हुए शख्स ने यूजर्स से उनकी राय जानना चाहा है कि क्या उसकी बहन दुल्हन बन रही है और ऐसी मांग रख सकती है या फिर मैं अपनी दाढ़ी से बहुत जुड़ा हुआ बर्ताव कर रहा हूं और असल में क्या करना सही होगा। 

यूजर्स ने भी भाई का पक्ष लिया 
हालांकि, यह भी दिलचस्प है कि शख्स की पोस्ट में जिन लोगों के कमेंट आए हैं, उन्होंने उसका ही पक्ष लिया है। एक यूजर ने लिखा- इसे शेव मत करना। तुमने पहले ही उसे बता दिया है कि ऐसा नहीं कर सकते। तुम्हारी बहन को लगता है कि वह तुम्हारे मन को बदल सकती है या इसके लिए तुम्हें आत्मग्लानि जैसा महसूस कराना चाहती है। मगर तुम लगातार अपनी बात पर डटे रहो और तुम्हारा जवाब हमेशा 'नहीं' होना चाहिए। वह निश्चित रूप से दुल्हन के तौर पर कुछ खास हक जताने की कोशिश कर रही है। 

'दुल्हन को दाढ़ी से क्या मतलब'? 
एक यूजर ने कमेंट में लिखा- यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। तुम्हारी दाढ़ी इतनी बढ़ी भी नहीं होगी कि उसे काटी जाए या उसकी ट्रिमिंग की जाए। तुम उसे साफ और वेलमेंटेन ट्रिम रखो यह काफी होगा। तीसरे शख्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा- दुल्हन दाढ़ी के मामले में तय नहीं कर सकती कि तुम उसे काटो या रखो। वह यह भी नहीं बता सकती कि वह कितनी बड़ी या छोटी हो और किस रंग की हो या फिर उसे किस तरह मेकअप किया जाए। तुम्हारी बहन का व्यवहार बेहद खराब है। 

'तुम बहन की बात को गंभीरता से मत लेना' 
एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, जिस पर इतनी बहस की जाए या फिर इसे गंभीरता से लिया जाए। अब यह उसकी पसंद है कि वह तुम्हें अपनी वेडिंग पार्टी में भाई की तरह बुलाना चाहती है या फिर एक मेहमान की तरह। जैसा उसका रुख होगा, तुम आगे वैसा ही करना और पार्टी में वैसे ही पेश आना। 

Share this article
click me!