खाने का पैकेट खोलते ही निकली ऐसी चीज की हैरान रह गए कस्टमर, होटल को करना पड़ा बंद

Published : May 09, 2022, 04:11 PM ISTUpdated : May 09, 2022, 04:15 PM IST
खाने का पैकेट खोलते ही निकली ऐसी चीज की हैरान रह गए कस्टमर, होटल को करना पड़ा बंद

सार

कस्टमर की शिकायत के बाद फिलहाल होटल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। कस्टमर को खाना अखबरा में पैक करके दिया गया था। पैकेट खोलते ही कस्टमर को सांप की खाल (Snake skin ) मिली।  

ट्रेंडिंग डेस्क. आप कभी रेस्टोरेंट में जाकर खाना ऑर्डर करें और खाने में कोई ऐसी चीज निकााल आए जिसके बारे में आप कभी सोचें भी ना हो तो क्या होगा। दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के नेदुमनगड क्षेत्र में एक कस्टमर ने खाने का ऑर्डर एक रेस्टोरेंट ( Kerala restaurant) से किया। कस्टमर के खाने में सांप की खाल (Snake skin) मिली। जिसके बाद बवाल मच गया।  इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 5 मई की है। 

अखबार में पैक कर भेजा गया था खाना
रिपोर्ट के अनुसार, एक फैमली ने शालीमार होटल से खाना ऑर्डर किया था। ऑर्डर के बाद थोड़ी देर में खाने का पैकेट अखबार में पैक कर भेजा गया। कस्टमर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने खाने के पैकेट को ओपन किया तो उसमें से सांप की खाल मिली। जिसके बाद फैमली ने इस मामले में शिकायत की। 

बंद किया गया होटल
कस्टमर की शिकायत के बाद फिलहाल होटल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। रेस्टोरेंट के मालिक को निर्देश दिया गया है कि जब तक होटल को पूरी तरह से साफ नहीं कर लिया जाता है तब तक उसे खोला नहीं जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, होटल में जांच के दौरान फूड स्टॉक में किसी तरह की कोई गड़बड़ी देखने को नहीं मिली है। जिस कारण से होटल मालिक को चेतावनी दी गई है। साफ-सफाई नहीं होने तक होटल को नहीं खोला जाएगा।

 

लोकल फूड सेफ्टी ऑफिसर अर्शिता बशीर के अनुसार, हो सकता है सांप की खाल लपेटे गए पेपर में मिली हो। उन्होंने बताया कि होटल के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। लेकिन यहां काम करने वाले कर्मचारियों की स्थिति ठीक नहीं है। वहीं, किचन में लाइट कम है जबकि कचरा भी पड़ा मिला है। हालांकि बचे हुए खाने को जब्त कर लिया गया है और इस मामले में रिपोर्ट आने की बाद कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- कैलिफ़ोर्निया पुलिस को पंजाबियों ने जमकर नचाया, शिकायत पर कार्रवाई छोड़ किया जोरदार भांगड़ा, देखें वीडियो

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़