Atiq Ahmed Murder Case के बाद #YogiAdityanath हैशटैग ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड, आ रहे ऐसे रिएक्शन

भले ही इस हत्या को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हों पर ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर इसे सही ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ में लिखा, 'अब लग रहा है कि बाबा को सही वोट दिया।' देखें ऐसे ही रिएक्शन…

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 16, 2023 5:04 AM IST / Updated: Apr 16 2023, 11:03 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. शनिवार रात यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) व उसके भाई अशरफ की मीडिया के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmed) के मारे जाने से ज्यादातर लोग इसे बुराई का अंत बता रहे हैं, तो वहीं 3 युवकों द्वारा पुलिस के सुरक्षा घेरे में घुसकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां योगी सरकार की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? इस मामले के बाद रविवार सुबह से ट्विटर पर #YogiAdityanath हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसमें सोशल मीडिया रिएक्शंस की बाढ़ आती दिख रही है।

ट्विटर पर आ रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन

शनिवार को अतीक व अशरफ अहमद की हत्या के बाद रविवार सुबह 9 से 10 बजे की बीज ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर 21 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए। ज्यादातर ट्वीट्स में लोग योगी सरकार की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। वहीं कई ट्वीट में इसे योगी सरकार के खिलाफ साजिश बताया जा रहा है। रविवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने मीडिया से कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट को एक कमेटी बनाकर करनी चाहिए।

 

 

लोगों ने कहा- बाबा को सही वोट दिया

भले ही इस हत्या को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हों पर ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर इसे सही ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ में लिखा, 'अब लग रहा है कि बाबा को सही वोट दिया।' एक और यूजर ने लिखा, ‘भरोसा करिए ये यूपी के इतिहास के अबतक के सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री हैं।’

 

 

एक और यूजर ने लिखा, आने वाले समय में यूपी भारत में रहने की सबसे सुरक्षित जगह होगी, जय हो।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Encounters in Yogiraj : योगी सरकार के कार्यकाल में हुए ये 5 बड़े एनकाउंटर, कहीं गाड़ी पलटी तो कहीं फिल्मी स्टाइल में चली गोलियां

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

Share this article
click me!