- Home
- Viral
- Encounters in Yogiraj : योगी सरकार के कार्यकाल में हुए ये 5 बड़े एनकाउंटर, कहीं गाड़ी पलटी तो कहीं फिल्मी स्टाइल में चली गोलियां
Encounters in Yogiraj : योगी सरकार के कार्यकाल में हुए ये 5 बड़े एनकाउंटर, कहीं गाड़ी पलटी तो कहीं फिल्मी स्टाइल में चली गोलियां
- FB
- TW
- Linkdin
विकास दुबे एनकाउंटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के 6 साल के कार्यकाल में हजारों एनकाउंटर्स हुए हैं पर कुछ ऐसे बड़े एनकाउंटर्स भी रहे जो लंबे समय तक चर्चा में रहे। ऐसा ही एक एनकाउंटर था बदमाश विकास दुबे का। बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे 10 जुलाई 2020 को एसटीएफ से एनकाउंटर में मारा गया था। एनकाउंटर कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर हुआ था। यहां विकास दुबे की गाड़ी पलटी थी। कानपुर में यह एनकाउंटर सुबह 6.15 बजे हुआ था। बता दें कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने 2 और 3 जुलाई की रात बिकरू गांव में गैंग के साथ मिलकर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।
पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर
झांसी में टीआई पर गोली चलाकर कार लूटने वाले बदमाश पुष्पेंद्र यादव को 2019 में एनकाउंटर में मार गिराया था। अवैध उतखनन के दौरान टीआई धर्मेंद्र सिंह ने पुष्पेंद्र यादव को रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुष्पेंद्र ने टीआई पर गोली चला दी थी। पुलिस ने उसी रात नाकेबंदी कर पुष्पेंद्र को गुरसरांय के पास मार गिराया था। हालांकि, ये एनकाउंटर का मामला इलाहबाद कोर्ट पहुंचा और पुलिकर्मियों पर जांच बैठी।
डकैत सुनील सिंह एनकाउंटर
यूपी में डकैत सुनील सिंह का खौफ कम नाम नहीं था कई जिलों खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में उसके नाम से लोग घरों में दुबक जाते थे। अगस्त 2001 को सुनील सिंह ने गोंडा जिले के एक घर में डाका डाला था और घर पर मौजूद 14 सदस्यों को बुरी तरह मारा था जिसमें 2 बच्चे समेत 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। 2006 में सुनील सिंह ने अलीगढ के छर्रा क्षेत्र में घर में घुस कर 2 लोगों की हत्या करके डकैती डाली थी। 20 फरवरी 2023 को बुलंदशहर में एसटीएफ से मुठभेड़ में सुनील सिंह को गोली लगी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
विजय चौधरी एनकाउंटर
पिछले ही महीने प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। यूपी पुलिस ने विजय चौधरी पर 50 हजार रु का इनाम भी रखा था। ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा में हुई थी।
और अब असद अहमद एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद का बेटा असद भी उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर पांच लाख का इनाम रखा था। वह अपने साथी गुलाम के साथ बाइक पर सवार था, इसी दौरान एसटीएफ से उसकी मुठभेड़ हुई।