कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने पहली बार 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर तबीयत ठीक नहीं होने से उन्हें दूसरा समन जारी किया गया था। हालांकि, वह तब भी तय तारीख को नहीं पहुंच सकी थीं।
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती दिख रही हैं, मैं इंदिरा जी की बहू हूं और किसी से नहीं डरती। बहरहाल, आज दिल्ली में कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सोनिया गांधी को कहते सुना जा सकता है, मैं इंदिरा जी की बहू हूं और किसी से नहीं डरती हूं। यह वीडियो तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस गईं सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।
बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी को बीते 23 जून को दूसरा समन जारी किया था। हालांकि, सोनिया गांधी उस तारीख को पेश नहीं हो सकीं, क्योंकि कोविड-19 और फेफड़े में संक्रमण की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह भी दी थी।
सोनिया के खिलाफ पहला समन 8 जून को और दूसरा 23 जून को जारी किया गया था
इससे पहले, सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए ईडी अधिकारियों ने 8 जून को पेश होने के लिए समन जारी किया था, मगर वह तब भी कोरोना वायरस से संक्रमित थीं, जिसके बाद 23 जून की तारीख दी गई थी। इससे पहले, सोनिया गांधी के बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी अलग-अलग सत्रों में करीब 50 तक पूछताछ कर चुकी है। यह जांच कांग्रेस की ओर से प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े) में कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ