लगता है यहां भी कोई रैंचो है, स्कूटर का ऐसा इस्तेमाल देखकर यूजर्स यही कह रहे, Video Viral

सोशल मीडिया पर रोजाना हमें ढेरों वीडियो देखने को मिलते हैं। ऐसे में कई वीडियो काफी मजेदार होने के साथ हैरान करने वाले भी होते हैं। फिलहाल एक अनोखा स्कूटर वायरल हो रहा है। इस स्कूटर का प्रयोग देखकर लोग भी हैरान हो रहे हैं।  

Yatish Srivastava | Published : Mar 29, 2024 3:40 PM IST

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है। रोजाना ही अलग-अलग तरह के मजेदार वीडियो देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल एक स्कूटर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये स्कूटर अपने आप में खास है क्योंकि ये सामान लोडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। खास बात ये है कि स्कूटर के जरिए 10वें माले पर सामान पहुंचाया जा रहा है। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

स्कूटर का ऐसा इस्तेमाल देख आप भी हो जाएंगे दंग 
स्कूटर का प्रयोग सामान्यत: कहीं आने-जाने के लिए किया जाता है। मिडिल क्लास घरों में सामान्यत: घरेलू ट्रांसपोर्ट के तौर पर स्कूटर ही देखने को मिलता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर जो स्कूटर वायरल हो रहा है वह किसी दूसरे कार्य के लिए प्रयोग किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटर स्टार्ट करके एक देसी जुगाड़ के जरिए कंस्ट्रक्शन साइट पर बिल्डिंग मैटीरियल को चौथी मंजिल पर पहुंचाया जा रहा है। स्कूटर का ऐसा प्रयोग तो किसी इंजीनियर के दिमाग में भी नहीं आ सकेगा। 

पढ़ें बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद मालदीव की ट्रिप पर डॉली चायवाला, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

स्कूटर का पिछला पहिया निकालकर बनाई मशीन
वायरल वीडियो में स्कूटर का पिछला पहिया निकाल दिया गया है। इसके स्थान पर एक लोहे का रॉड लगा दिया गया है। इस रॉड में रस्सी बांध दी गई है। स्कूटर के एक्सीलेटर तेज करने पर रस्सी घूमती जाती है और दूसरे छोर पर रस्सी से सामान चौथी मंजिल पर पहुंच जाता है। इस देसी टेक्नीक को देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है।  

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 5 हजार से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। वीडियो में कई कमेंट्स भी किए गए हैं। एक कमेंट है कि, ये टैलेंट इंडिया से बाहर न जाने पाए।

देखें वीडियो
 

 

Share this article
click me!