150 बच्चे पैदा करने के लिए हर दिन 4 बार बनाए संबंध, जानें ऐसे 3 लोगों की कहानी जो आज भी हैं जीवित

ज्यादा से ज्यादा बच्चा पैदा करने को अपना मिशन मानने वाले इन 3 पिताओं की कहानी आपको चौंका देगी। इनमें से एक ने तो 2500 बच्चे पैदा करने का मिशन बना लिया था।

ट्रेंडिंग डेस्क. पाकिस्तान के 6 बीवायों और 54 बच्चे वाले अब्दुल मजीज अपने बच्चों को पालते-पालते और आर्थिक संकट से जूझते हुए चल बसे लेकिन इतने बच्चों वाले ये कोई अकेले पिता नहीं थे। दुनिया में इनसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने और पालने वाले ऐसे कई पिता हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों। इनमें से 3 पिताओं के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी आपके होश उड़ा देगी।

बच्चा पैदा करना इनका मिशन

Latest Videos

जिम्बाब्वे के मिशेख डॉ. न्यांदोरो (Misheck Doctor Nyandoro) की 16 बीवियां और उनसे 151 बच्चे हैं। न्यांदोरो ने सन् 1983 में पहली शादी की थी। पिछले साले डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में 66 वर्षीय न्यांदोरो ने कहा था कि उनका फिलहाल रुकने का मन नहीं है। वे लगातार बच्चे पैदा करना चाहते हैं और संभव हुआ तो 17वीं शादी करेंगे। न्यांदोरो ने मीडिया से कहा 'मैं सभी बीवियों को खुश रखने और 100 बच्चों का टारगेट पूरा करने के लिए दिन में 4 बार संबंध बनाता था। न्यांदोरो कहते हैं कि बच्चा पैदा करते रहना उनका मिशन है और वे जबतक जिंदा रहेंगे, ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'आज भी मैं 18 साल के नौजवान जितना ताकतवर महसूस करता हूं और मेरा रुकने का मन नहीं है।'

27 पत्नियां और 150 बच्चे वाले विंस्टन ब्लैकमोर

सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने के मामले में कनाडा के विंस्टन ब्लैकमोर (Winston Blackmore) काफी चर्चित रहे। विंस्टन को कनाडा के सबसे बड़े बहुविवाहवादी (Polygamist) के रूप में जाना जाता है। 66 साल के विंस्टन की 27 पत्नियां हैं, जिनसे उनके अब ़150 बच्चे हैं। विंस्टन की पहली पत्नी से हुई बेटी मेरी जैन ब्लैकमोर ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पास भाई-बहनों की फौज रही है। जब वो 14 साल की थीं तब उनके 40 भाई-बहन और पिता की 12 पत्नियां थीं। अब उसके कुल भाई-बहन 150 हैं। बता दें कि बहुविवाह (Polygamy) की वजह से विंस्टन पर कोर्ट केस चला था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उन्होंने स्वीकारा था कि उनकी कई पत्नियां कम उम्र से प्रेग्नेंट हो गई थीं।

फ्री-स्पर्म ऑफर करने वाले जो डोनर

जो डोनर (Joe Donor) जो कभी अपना असली नाम सामने नहीं लाना चाहते, बिना शादी के लगभग 150 बच्चों के पिता हैं। अमेरिका में पेशे से स्पर्म डोनर रहे जो ने 2014 में दिए एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि उसने 100 महिलाओं के साथ संबंध बनाए थे, जिससे उन्हें उस वक्त 30 संतानें हुईं थीं। जो ने इसके बाद 2018 में फेसबुक पर फ्री-स्पर्म कैंपेन चलाया था, जिससे मां बनने के लिए महिलाएं उससे स्पर्म ले सकती थीं। हालांकि, जो की शर्त ये थी कि स्पर्म के लिए महिलाओं को उसके साथ इंटरकोर्स करना होगा। ऐसे में कई सिंगल मांओं ने जो के स्पर्म से बच्चों को जन्म दिया। कथित तौर पर जो के 150 से ज्यादा बच्चे हैं। जो ने कहा था कि वे 2500 से ज्यादा बच्चों का पिता बनकर रिकॉर्ड बनाना चाहते थे पर कई कारणों से उन्होंने अपना ये कैंपेन बंद कर दिया। जो फिलहाल 52 वर्ष के हैं।

यह भी पढ़ें : दो बीवियों वाले Youtuber अरमान मलिक ने बताया कि दोनों वाइफ हाे गईं प्रेग्नेंट, लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts