14 सालों से निर्वस्त्र होकर घूम रहा ये शख्स, अब इस काम के लिए लोगों के गार्डन ले रहा किराए पर

Published : Nov 11, 2022, 02:19 PM ISTUpdated : Nov 11, 2022, 02:28 PM IST
14 सालों से निर्वस्त्र होकर घूम रहा ये शख्स, अब इस काम के लिए लोगों के गार्डन ले रहा किराए पर

सार

स्टुअर्ट की पत्नी रौना उनके नेकेड टूर पर साथ जाती हैं। हालांकि, उन्हें स्टुअर्ट की तरह नेकेड रहना पसंद नहीं हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. ब्रिटेन में रहने वाले स्टुअर्ट हेवुड (Stuart Haywood) को 14 सालों से एक अजीब शौक चढ़ा है। ये शौक है निर्वस्त्र होकर रहने का। 2008 से स्टुअर्ट बिना कपड़े और बिना अंडरगार्मेन्ट्स के ही रहना पसंद करते हैं। अब अपने इस शौक के चलते वे लोगों के गार्डन किराए पर लेना चाहते हैं। जानें इस अजीब शौक के बारे में...

ऐसे हुई थी इस अजीब शौक की शुरुआत

86 साल के प्रकृतिवादी (naturist) स्टुअर्ट पेशे से अकाउंटेन्ट रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 साल पहले डर्बीशायर में उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया था। ये कार्यक्रम जीवन को बदलने को लेकर था। स्टुअर्ट कहते हैं कि मैंने उसी दिन फैसला कर लिया था कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं। उन्होंने कहा, 'पूरी तरह से न्यूड रहने के इस शौक से पहले केवल मेरी पत्नी ने ही मुझे ऐसे देखा था'। स्टुअर्ट अब पिछले 14 सालों से साल में दो बार पत्नी के साथ स्कीगनेस स्थित नेचर फार्म जाकर समय बिताते हैं।

पत्नी भी जाती हैं साथ

स्टुअर्ट की पत्नी रौना उनके नेकेड टूर पर साथ जाती हैं। हालांकि, उन्हें स्टुअर्ट की तरह नेकेड रहना पसंद नहीं हैं। स्टुअर्ट कहते हैं कि अब जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है, वे अपने इस शौक को पूरा करने के लिए कोई पास की जगह चाहते हैं। ऐसे में वे अपने घर के पास किसी गार्डन या खेत को किराए पर लेना चाहते हैं। वे ऐसा इसलिए करना चाहते हैं कि यहां पर भी बिना कपड़ों के समय बिता सकें। इसके लिए वे जमकर पैसे खर्च करने भी तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली है।

यह भी पढ़ें : जूनियर्स के कपड़े उतरवाकर कीचड़ में करवाई अश्लील हरकत, Medical कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार