ब्रिटेन जैसे अमीर देश में हालात बदतर! आम नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या की जा रही अजीब अपील

चप्पलों की कमी से जूझ रहे ब्रिटेन में होटल और स्पॉ सेंटर्स की ओर से ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वे जब यहां आएं तो घर से चप्पल साथ ले आएं। एक सर्विस ई-मेल में ग्राहक को लिखा गया कि जब आप यहां आएं तो घर से चप्पल साथ लेकर आएं। नेशनल शॉर्टेज की वजह से हम उपलब्ध नहीं करा पाएंगे। 

नई दिल्ली। ब्रिटेन जैसे देश से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां देशभर में चप्पलों की कमी देखी जा रही है। इसको देखते हुए होटल और स्पॉ सेंटरों में ग्राहकों से गुजारिश की जा रही है कि वे जब यहां आएं, तो घर से साथ में चप्पल भी लाएं। हालांकि, यह मामला सिर्फ होटल और स्पॉ सेंटर तक सीमित नहीं है। आम नागरिक भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। 

डेली स्टार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में चप्पलों की कमी हो गई है। यहां होटल और स्पॉ सेंटर की ओर से ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वे जब आएं तो अपने घर से चप्पल साथ ले आएं। यहां आने वाले लोगों को पहले की तरह फ्री में चप्पल नहीं दी जाएगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी और बिना चप्पल रहना पड़ेगा। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा था, वही जानवर उसकी बेटी को एक हफ्ते में नोच-नोचकर खा गया 

ग्राहक ट्रिप एडवाइजर पर कर रहे परेशानियों का उल्लेख 
यही नहीं, ग्राहकों ने ट्रेवेल साइट ट्रिप एडवाइजर पर भी इस बात का उल्लेख किया है। इस साइट पर ग्राहकों ने लिखा कि उन्हें होटल और स्पॉ सेंटर से घर से चप्पल लाने को कहा जा रहा है। इससे उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। होटल और स्पॉ सेंटरों से पहले की तरह से सेवाएं नहीं मिल पाने के कारण उन्हें यह बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा। 

यह भी पढ़ें: सिर पर गठरी लादे सड़क पर दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे युवक की आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, कहा- गजब का बैलेंस 

होटल ने ई-मेल में कहा- नेशनल शॉर्टेज के कारण चप्पल हम नहीं दे पाएंगे 
एक ग्राहक ने इस साइट पर अपनी परेशानी का उल्लेख करते हुए लिखा कि उसने इंग्लैंड के एसेक्स शहर के ग्रीनवुड्स होटल और स्पॉ में सर्विस बुक किया था। इसके बाद ग्रीनवुड्स की ओर से एक सर्विस ई-मेल भेजा गया, जिसमें लिखा था नेशनल स्लिपर की कमी के कारण आपको अपने घर से चप्पल लाना जरूरी है। होटल में चप्पल नहीं दिया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें: गजब! पति को नहीं हुआ यकीन, डॉक्टर्स भी हैरान, केवल चार मिनट में मां बन गई महिला  

कोरोना महामारी का असर ज्यादा रहा 
बहरहाल, कोरोना महामारी के बाद ब्रिटेन के हालात कई स्तर पर ज्यादा खराब हुए हैं। यहां ड्राइवरों की संख्या में कमी हुई है और अब चप्पल जैसी चीज में कमी देखी जा रही है। इससे पहले, होटल और स्पॉ सेंटर्स थोक में चप्पल खरीदकर रखते थे। कोरोना महामारी की वजह से चप्पलों में कमी आई है। लॉकडाउन खत्म हुआ, तो लोग बाहर  जाने लगे। इससे अब कई जरूरी चीजों में कमी सामने आ रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड