कौन है वह हीरा व्यापारी जो अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में देता है मर्सिडिज, अब मुंबई में खरीदा 185 करोड़ का घर

Published : Aug 01, 2021, 01:44 PM ISTUpdated : Aug 02, 2021, 09:13 AM IST
कौन है वह हीरा व्यापारी जो अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में देता है मर्सिडिज, अब मुंबई में खरीदा 185 करोड़ का घर

सार

हीरा व्यापारी घनश्याम भाई धनजी भाई ढोलकिया का परिवार साल 2018 में तब चर्चा में आया था, जब धनजीभाई ढोलकिया के बेटे सावजी ढोलकिया ने अपने तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी।

सूरत के हीरा व्यापारी घनश्याम भाई धनजी भाई ढोलकिया की कंपनी ने मुंबई के वर्ली सी फेस में 185 करोड़ रुपए में एक बंगला खरीदा है, जिसका नाम पनहर बंगला है। ये 19886 वर्ग फुट में है। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खरीदे गए बंगले में ग्राउंड फ्लोर सहित 6 मंजिल शामिल है। 30 जुलाई को ये खरीद की गई।
 
93000 प्रति वर्ग फुट कीमत
स्थानीय ब्रेकर के मुताबिक, बंगले की कीमत 93 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट है। संपति को Arkay Holdings Limited ने बेचा है, जो एस्सार ग्रुप के स्वामित्व वाली फर्म है।

1 लाख रु लगाया और 30 दिन में हो गया 2 लाख.. ये हैं 5 स्टॉक जिन्होंने जुलाई में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल

KFC, Pizza Hut, Costa Coffee के साथ कमाई का मौका, जानें इनके IPO में कितना पैसा लगाकर ले सकते हैं बंपर मुनाफा

पैसे डबल करने का मौका: 4 अगस्त को एक साथ 4 IPO आ रहे हैं, जानें कितना पैसा लगाकर कर सकते हैं डबल कमाई

 
खरीद के लिए दो लेन देन हुए
185 करोड़ रुपए के लिए दो लेन देन हुए। पहला 1349 वर्ग मीटर जमीन के लिए 47 करोड़ रुपए के लिए जमीन के पट्टे का असाइनमेंट है। इसपर 5 प्रतिशत की दर से स्टांप शुल्क दिया गया। जमीन पर कर्ज था, जिसके लिए इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस को 36.5 करोड़ रुपए दिए गए। 

ढोलकिया परिवार ने कर्मचारियों की दी थी मर्सिडीज 
हीरा व्यापारी घनश्याम भाई धनजी भाई ढोलकिया का परिवार साल 2018 में तब चर्चा में आया था, जब धनजीभाई ढोलकिया के बेटे सावजी ढोलकिया ने अपने तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी। इससे पहले साल 2014 में दिवाली बोनस पर अपने कर्मचारियों को 500 फ्लैट, 525 हीरे के गहने दिए थे।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली