कौन है तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा, जिस पर तीन राज्यों में मचा है घमासान, कभी एक थप्पड़ जड़कर बटोरी थी सुर्खियां

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर टिप्पणी की थी। इसके विरोध में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया था। 2011 में उन्होंने प्रशांत भूषण का खुलेआम थप्पड़ जड़ दिया था। 

Pawan Tiwari | Published : May 6, 2022 9:32 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा  (tajinder pal singh bagga) को गिरफ्तार कर लिया है। बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में घमासान मचा हुआ है।  पंजाब पुलिस ने तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को उनके दिल्ली स्थिति आवास से अरेस्ट किया है।  बग्गा के खिलाफ सोशल मीडिया में भकडाऊ पोस्ट और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। वहीं, हरियाणा ने पंजाब पुलिस की गाड़ियों को रोक दिया है। आइए जानते हैं कौन है तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जिनकी गिरफ्तारी से तीन राज्यों में हंगामा मचा हुआ है।  

क्या है मामला
दरअसल, कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर देश में बबाल मचा हुआ था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर टिप्पणी की थी। इसके विरोध में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद थे। 

कौन है तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
बग्गा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन वो पहली बार लाइमलाइट में तब आए थे जब 2011 में उन्होंने प्रशांत भूषण का खुलेआम थप्पड़ जड़ दिया था। बग्‍गा ने 'भगत सिंह क्रांति सेना' नाम का एक सगंठन बनाकर अपनी राजनीति शुरू की थी लेकिन थोड़े दिनों बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे। 23 साल की उम्र में बग्गा भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर लिए गए थे। 2017 में उन्हें दिल्ली बीजेपी का प्रवक्ता बना दिया गया। वो सबसे कम उम्र में प्रवक्ता बनने वाले नेता थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें हरि नगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन वो अपना चुनाव हार गए।  मौजूदा समय में बग्‍गा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय सचिव हैं।

 

 

तीन राज्यों में घमासान
तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस ने कहा कि बग्‍गा को पांच बार नोटिस भेजा गया लेकिन वो जांच में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बग्गा के पिता ने दिल्ली के जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज कराया है। दिल्ली में किडनैपिंग का केस दर्ज कराए जाने के बाद हरियाणा पुलिस ने बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ियों को हरियाणा में रोक दिया है।

कुमार विश्वास का तंज 
वहीं, बग्गा की गिरफ्तारी के बाद कुमार विश्वास ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर तंज कंसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा-  प्रिय छोटे भाई भगवंत मान ख़ुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।

इसे भी पढ़ें- BPSSC ने घोषित किया Bihar Police SI मेंस एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना मार्क्स

इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार