मैं ऐसे लोगों से पैसा नहीं लेता...दिल जीत रहा है टैक्सी ड्राइवर का यह वीडियो

Published : Sep 13, 2024, 10:11 AM IST
मैं ऐसे लोगों से पैसा नहीं लेता...दिल जीत रहा है टैक्सी ड्राइवर का यह वीडियो

सार

इतना ही नहीं, वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि टैक्सी ड्राइवर उस परिवार को अपना कार्ड देते हुए कहता है कि ज़रूरत पड़े तो फोन कर लेना।

लंदन का एक टैक्सी ड्राइवर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा है। अक्सर ज़्यादा किराया वसूल कर लोगों के निशाने पर रहने वाले टैक्सी ड्राइवरों से अलग इस शख्स ने मिसाल पेश की है। 

वीडियो में दिख रहा ये ड्राइवर एक परिवार से किराया लेने से इनकार कर देता है। दरअसल, परिवार अपने बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहा था, इसीलिए उन्होंने इस शख्स की टैक्सी ली थी। पैसे देते वक्त ड्राइवर उस परिवार से कहता है कि वो बच्चों को लेकर अस्पताल जाने वालों से पैसे नहीं लेता, इसलिए उन्हें पैसे देने की ज़रूरत नहीं है। 

इस वीडियो को Idiots Caught On Camera नाम के यूज़र ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में टैक्सी के अंदर ड्राइवर को देखा जा सकता है। इसके बाद उसमें सवार यात्री बाहर निकलते हैं। उतरने के बाद जब वो किराया देते हैं तो ड्राइवर मना कर देता है। परिवार पैसे देने की ज़िद करता है, लेकिन ड्राइवर कहता है कि उसे पैसे की ज़रूरत नहीं है, वो ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट जाने वालों से पैसे नहीं लेता। बता दें कि ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट लंदन का एक मशहूर चिल्ड्रन हॉस्पिटल है। इतना ही नहीं ड्राइवर ये भी कहता है कि वो पैसे अपने बच्चे को कोई खिलौना दिला दें। 

इतना ही नहीं, वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि टैक्सी ड्राइवर उस परिवार को अपना कार्ड देते हुए कहता है कि ज़रूरत पड़े तो फोन कर लेना। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बहुत से लोग ड्राइवर के नेक दिल की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि हमें ऐसे ही लोगों की ज़रूरत है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video