छात्रा का लंबा-चौंड़ा जवाब सुन टीचर तो क्या वीडियो देखने वाले भी हैरान

वीडियो में एक बच्ची दिख रही है। उससे टीचर कह रही हैं कि तुम्हें पढ़ाई की फिक्र ही नहीं है। इस पर बच्ची जवाब देती है कि यह दुनिया करीब 450 करोड़ साल से है और इंसान 370 करोड़ साल से। इस ब्रह्मांड जैसा ही एक और ब्रह्मांड है जिसके बारे में हमें नहीं पता।

Sushil Tiwari | Published : Aug 10, 2024 8:25 AM IST

बच्चों को पढ़ाना शायद माता-पिता के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होता है, खासकर जब बच्चे छोटे हों। उन्हें पढ़ाई का महत्व समझाना और उनमें पढ़ाई के प्रति रूचि जगाना काफी मुश्किल काम होता है। अक्सर अध्यापक और माता-पिता बच्चों से कहते हैं कि वे पढ़ाई को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और उन्हें थोड़ा और ध्यान देने की ज़रूरत है। ऐसा ही कुछ एक टीचर ने भी अपनी छात्रा से कहा। लेकिन, छात्रा ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर टीचर तो क्या, वीडियो देखने वाले सभी लोग हैरान रह गए। 

वीडियो में एक बच्ची दिख रही है। उससे टीचर कह रही हैं कि तुम्हें पढ़ाई की फिक्र ही नहीं है। इस पर बच्ची जवाब देती है कि यह दुनिया करीब 450 करोड़ साल से है और इंसान 370 करोड़ साल से। इस ब्रह्मांड जैसा ही एक और ब्रह्मांड है जिसके बारे में हमें नहीं पता। इतनी सारी गैलेक्सी हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं है। फिर वह तारों, सूरज और धरती के बारे में बताती है। अंत में वह कहती है कि अगर भारत की बात करें तो यहां 160 करोड़ लोग हैं। उनमें से मैं अकेली हूं। ऐसे में मैं खुद को कितना सीरियस लूं? मेरे अस्तित्व का क्या होगा? 

Latest Videos

बच्ची का इतना लंबा-चौड़ा जवाब सुनकर टीचर के तो होश ही उड़ गए होंगे, यह कहने की ज़रूरत नहीं है। खैर, सिर्फ़ टीचर ही नहीं, बल्कि वीडियो पर अब हर कोई अपनी हैरानी भरे कमेंट्स कर रहा है। 

वीडियो देखें: 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma