Viral Video: खलनायक बना तिहाड़ का जेलर ! इस हरकत पर भड़का लोगों का गुस्सा

दिल्ली की तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा का जन्मदिन पार्टी में पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शर्मा नशे की हालत में अपने दोस्तों के साथ दिख रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है।

Rupesh Sahu | Published : Aug 10, 2024 6:35 AM IST / Updated: Aug 10 2024, 12:56 PM IST

वायरल डेस्क, tihar assistant superintendent Deepak Sharm pistol viral video । दिल्ली की तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा ( Deepak Sharma,assistant superintendent Delhi ) का एक बर्थडे पार्टी में पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। 
खलनायक के रूप में दिखा तिहाड़ का जेलर
दिल्ली के घोंडा इलाके में हुई इस जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तिहाड़ जेल का उप अधीक्षक अपनी भुजाओं पर इतराते हुए सरकारी पिस्तौल लहरा रहा है। नशे में धुत ये जेलर अपने दोस्तों के साथ “नायक नहीं खलनायक हूं मैं”  पर झूमता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस में अहम पद पर आसीन इस ऑफीसर के रवैए पर इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है।
 


 

यूजर्स ने लगाई जमकर लताड़  
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुपरिटेंडेंट पद पर आसीन दीपक शर्मा अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में संजय दत्त की मूवी खलनायक के टाइटल ट्रैक नायक नहीं खलनायक हूं मैं पर पिस्तौल लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं कई यहां मौजूद कई लोगों ने दावा किया है कि इस पार्टी में कई राउंड फायरिंग भी की गई थी। उनकी इस हरकत पर नेटीजन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई । एक यूजर ने लिखा- ये पुलिसवाला कम टिक टॉकर ज्यादा है। दूसरे नेटीजन्स ने लिखा, ये है असली दिल्ली पुलिस । कुछ लोगों ने दीपक शर्मा का सपोर्ट भी किया है, एक यूजर ने लिखा- वो वर्दी नहीं पहना है। उसको एंजॉय करने का पूरा हका है। वहीं कई लोगों ने पुलिसवाले को सस्पेंडेड बताया है। हालांकि पिस्तौल लहराने को गलत बताया है। 

ये भी पढ़ें- 

कैसे हो रही आपसे लूट ! एक Video खोल देगा आंखें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा