Viral Video: खलनायक बना तिहाड़ का जेलर ! इस हरकत पर भड़का लोगों का गुस्सा

Published : Aug 10, 2024, 12:05 PM ISTUpdated : Aug 10, 2024, 12:56 PM IST
Deepak Sharm

सार

दिल्ली की तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा का जन्मदिन पार्टी में पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शर्मा नशे की हालत में अपने दोस्तों के साथ दिख रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है।

वायरल डेस्क, tihar assistant superintendent Deepak Sharm pistol viral video । दिल्ली की तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा ( Deepak Sharma,assistant superintendent Delhi ) का एक बर्थडे पार्टी में पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। 
खलनायक के रूप में दिखा तिहाड़ का जेलर
दिल्ली के घोंडा इलाके में हुई इस जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तिहाड़ जेल का उप अधीक्षक अपनी भुजाओं पर इतराते हुए सरकारी पिस्तौल लहरा रहा है। नशे में धुत ये जेलर अपने दोस्तों के साथ “नायक नहीं खलनायक हूं मैं”  पर झूमता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस में अहम पद पर आसीन इस ऑफीसर के रवैए पर इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है।
 


 

यूजर्स ने लगाई जमकर लताड़  
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुपरिटेंडेंट पद पर आसीन दीपक शर्मा अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में संजय दत्त की मूवी खलनायक के टाइटल ट्रैक नायक नहीं खलनायक हूं मैं पर पिस्तौल लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं कई यहां मौजूद कई लोगों ने दावा किया है कि इस पार्टी में कई राउंड फायरिंग भी की गई थी। उनकी इस हरकत पर नेटीजन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई । एक यूजर ने लिखा- ये पुलिसवाला कम टिक टॉकर ज्यादा है। दूसरे नेटीजन्स ने लिखा, ये है असली दिल्ली पुलिस । कुछ लोगों ने दीपक शर्मा का सपोर्ट भी किया है, एक यूजर ने लिखा- वो वर्दी नहीं पहना है। उसको एंजॉय करने का पूरा हका है। वहीं कई लोगों ने पुलिसवाले को सस्पेंडेड बताया है। हालांकि पिस्तौल लहराने को गलत बताया है। 

ये भी पढ़ें- 

कैसे हो रही आपसे लूट ! एक Video खोल देगा आंखें
 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ