
वायरल डेस्क, tihar assistant superintendent Deepak Sharm pistol viral video । दिल्ली की तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा ( Deepak Sharma,assistant superintendent Delhi ) का एक बर्थडे पार्टी में पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है।
खलनायक के रूप में दिखा तिहाड़ का जेलर
दिल्ली के घोंडा इलाके में हुई इस जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तिहाड़ जेल का उप अधीक्षक अपनी भुजाओं पर इतराते हुए सरकारी पिस्तौल लहरा रहा है। नशे में धुत ये जेलर अपने दोस्तों के साथ “नायक नहीं खलनायक हूं मैं” पर झूमता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस में अहम पद पर आसीन इस ऑफीसर के रवैए पर इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है।
यूजर्स ने लगाई जमकर लताड़
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुपरिटेंडेंट पद पर आसीन दीपक शर्मा अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में संजय दत्त की मूवी खलनायक के टाइटल ट्रैक नायक नहीं खलनायक हूं मैं पर पिस्तौल लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं कई यहां मौजूद कई लोगों ने दावा किया है कि इस पार्टी में कई राउंड फायरिंग भी की गई थी। उनकी इस हरकत पर नेटीजन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई । एक यूजर ने लिखा- ये पुलिसवाला कम टिक टॉकर ज्यादा है। दूसरे नेटीजन्स ने लिखा, ये है असली दिल्ली पुलिस । कुछ लोगों ने दीपक शर्मा का सपोर्ट भी किया है, एक यूजर ने लिखा- वो वर्दी नहीं पहना है। उसको एंजॉय करने का पूरा हका है। वहीं कई लोगों ने पुलिसवाले को सस्पेंडेड बताया है। हालांकि पिस्तौल लहराने को गलत बताया है।
ये भी पढ़ें-
कैसे हो रही आपसे लूट ! एक Video खोल देगा आंखें
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News