गोवा जा रहे हैं तो भूलकर भी न करें ऐसी गलती, भारी पड़ सकती है आपकी एक सेल्फी

Published : Jan 28, 2023, 12:06 PM IST
goa beach

सार

गोवा में हर साल लाखों की संख्या में देसी-विदेश पर्यटक आते हैं। इनकी सुरक्षा और निजता को ध्यान में रखते हुए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने नई एडवायजरी जारी की है। अगर कोई भी नए आदेशों का उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

टेक डेस्क : गोवा (Goa) जाने का प्लान कर रहे हैं तो सरकार की नई एडवायजरी (Goa Government Advisory) को अच्छी तरह से पढ़ लें। क्योंकि आपकी एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है। नई एडवायजरी के मुताबिक, गोवा जाने के बाद अगर आप किसी दूसरे टूरिस्ट के साथ 'सेल्फी' लेना या फोटो क्लिक कराना चाह रहे हैं तो सबसे पहले उसकी परमिशन लें। अगर आपने बिना इजाजत सेल्फी या फोटो ली तो आप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने निजता (privacy) का सम्मान करने के मकसद से ऐसा फैसला लिया है। इसके पीछे उनकी सुरक्षा और असामाजिक तत्वों के साथ ठगों से बचाना भी है। आइए जानते हैं सरकार की इस नई एडवायजरी में क्या-क्या है..

भूलकर भी न करें ऐसी गलती

1. राज्य सरकार की तरफ से गुरुवार को एक दिशा-निर्देश जारी किया गया। इसमें में कहा गया है, दूसरे टूरिस्ट, अपरिचित लोगों की इजाजत के बिना सेल्फी या फोटो न खिंचाएं, धूप लेने के दौरान, समुद्र में तैरते समय नीक निजता का सम्मान करें।

2. सैलानियों को खतरनाक जगहों पर भी सेल्फी लेने से मना किया गया है।

3. टूरिज्म डिपार्टमेंट (Goa Tourism Department) ने गोवा आने वालों को सलाह दी है कि किसी भी विरासत को न नुकसान पहुंचाएं न, वहां नियमों का उल्लंघन करें।

4. पर्यटकों को मीटर से टैक्सी का किराया देने के लिए कहा गया है।

5. पर्यटन विभाग के साथ रजिस्टर्ड होटल में ही ठहरें।

6. समुद्र तट (Beach) समेत दूसरे खुले क्षेत्रों में शराब का सेवन करने से मना किया गया है। ऐसी जगह शराब पीना बैन है। यह एक दंडनीय अपराध है।

7. कानूनी लाइसेंस प्राप्त रेस्तरां, होटल में ही शराब पीएं.

8. गोवा आने वाले देसी-विदेश पर्यटक ऐसी जगह से निजी वाहन किराए पर लेने, किराए पर कैब लेने या मोटरबाइक लेने से बचें, जो परिवहन विभाग के साथ रजिस्टर्ड नहीं हैं।

9. अवैध दलालों या एजेंटों से पर्यटक दूर रहें। रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों या रजिस्टर्ड ऑनलाइन पोर्टल से ही बुकिंग करें।

10. खुले स्थान पर खाना खाने और बनाने से बचें। यह प्रतिबंधित है।

गलती की तो पड़ेगा पछताना

नई एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर आप खुले में खाना बनाते हैं तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा और 50,000 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

इस खबर ने बढ़ा दी नॉनवेज खाने वालों की चिंता, बेंगलुरु में मीट-मछली की दुकानों पर रोक, वजह चील-कौवे

 

इस महिला की कंजूसी देख कर लेंगे हाय तौबा, करोड़ों की मालकिन लेकिन पैसे बचाने खा जाती है बिल्लियों का खाना

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली