इस महिला की कंजूसी देख कर लेंगे हाय तौबा, करोड़ों की मालकिन लेकिन पैसे बचाने खा जाती है बिल्लियों का खाना

Published : Jan 28, 2023, 09:57 AM ISTUpdated : Jan 28, 2023, 10:01 AM IST
stingy millionaire woman

सार

यह महिला खुद को दुनिया का चीपेस्ट मल्टीमिलेनियर बताती है। वह हर महीने की 1 तारीख को अपना बजट बना लेती हैं और उसी के हिसाब से खर्चे करती हैं। खाने पर खर्च को भी वह फिजूलखर्ची मानती हैं। इसलिए अपनी पालतू का खाना ही खाती है।

ट्रेंडिंग डेस्क : आप ने एक से बढ़कर एक कंजूस लोगों को देखा होगा या उनके किस्से सुने होंगे। कुछ तो आपके आसपास ही रहते होंगे लेकिन आज हम जिस महिला का बात करने जा रहे हैं, चैलेंज लगा लीजिए उससे ज्यादा कंजूस आजतक आपने न देखा होगा और ना ही सुना होगा। इस महिला के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन इसका रहन-सहन और खानपान देख आप हाय-तौबा कर लेंगे। खाने पर पैसा खर्च न हो, इसलिए यह बिल्लियों का खाना खा जाती है। अमेरिका (America) की रहने वाली इस करोड़पति कंजूस महिला की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। आप भी जान लीजिए इसकी कंजूसी..

बिल्लियों का खाना खाती है करोड़ों की मालकिन

एमी एलिजाबेथ नाम की महिला अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas) में रहती है। उसकी उम्र 50 साल है और वह एक अच्छी राइटर भी हैं। उन्होंने कई शानदार किताबें भी लिखी हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने खुद ही बताया कि वह दुनिया की चीपेस्ट मल्टीमिलेनियर हैं। पैसे खर्च न हो इसलिए बिल्लियों का खाना खा जाती हैं। फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक न्यूज के मुताबिक, एमी की नेटवर्थ करीब 38.71 करोड़ रुपए है।

घर में नौकर-चाकर तक नहीं

पैसों की फिजूलखर्ची न हो, इसलिए एमी एलिजाबेथ ने घर में नौकर-चाकर भी नहीं रखा है। खाने पीने में कटौती ही नहीं, वह हर उस चीज का उपयोग नहीं करती, जो उन्हें फिजूल लगती है। करोड़पति होने के बावजूद वे अपनी कई शौक को पूरा नहीं करती हैं।

हर महीने का घर खर्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमी एलिजाबेथ पूरे महीने सिर्फ 80 हजार रुपए खर्च करती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि 80 हजार तो बहुत होते हैं लेकिन आपको बता दें कि भारत में 80 हजार रुपए भले ही काफी बड़ा अमाउंट है लेकिन अमेरिका के लास वेगास जैसे शहर में ये पैसे कुछ भी नहीं है, खासतौर पर उस महिला के लिए जो करोड़ों की मालकिन है। स्टेटस मेंटेन करने के लिए काफी पैसे इस शहर में खर्च करने पड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान में खाने को आटा-दाल नहीं पर सांसदों को मिलने वाले फंड 30% बढ़ाया

 

Cute Video : डॉग ने इस तरह बचाई मछली की जान, आपका दिल जीत लेगा ये वीडियो

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

किसी और देश में ऐसा अनुभव नहीं हुआ, भारतीयों के व्यवहार से हैरान विदेशी-WATCH
प्रियांशी का Happy Birthday! फल-सब्जी और केक के साथ मनाया अपनी हथिनी का जन्मदिन