
ट्रेंडिंग डेस्क : 30 जनवरी से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में 'एयरो इंडिया शो' (Aero India Show 2023) की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर काफी उत्साह का माहौल है। इस आयोजन के दौरान येलहंका एयरफोर्स टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में नॉन-वेज की दुकानों पर बैन लगा दिया गया है। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) की तरफ से आदेश में कहा गया है कि येलहंका वायु सेना स्टेशन के 10 किलोमीटर तक मांसाहारी व्यंजन परोसने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। एयर शो के दौरान मीट स्टॉल, नॉनवेज होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे।
कब से कब तक चलेगा एयरो इंडिया शो
BBMP की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, एयरो इंडिया शो 30 जनवरी से 20 फरवरी, 2023 तक चलेगा। इस दौरान आसपास 10 किमी के दायरे में सभी मीट स्टॉल, नॉनवेज होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे। चिकन या मछली की दुकानों पर भी रोक रहेगी। एयरफोर्स स्टेशन येलहंका के आसपास इलाकों में मांसाहारी व्यंजन परोस या बेच नहीं सकेंगे। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो बीबीएमपी अधिनियम-2020 और भारतीय विमान नियम 1937 के नियम 91 के तहत उसपर एक्शन लिया जाएगा।
चीलों-कौवो की वजह से फैसला
बीबीएमपी के अधिकारियों ने बताया कि इस फैसले के पीछे की वजह चील-कौवे हैं। क्योंकि सार्वजनिक जगहों पर चिकन, मीट, मांस इकट्ठा होने या अपशिष्ट पदार्थ की वजह से कई तरह के परीक्षा, जैसे चील और कौवे वहां उड़कर आते हैं, जो हवा में दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। एयरो इंडिया शो के दौरान आसमान में चील-कौए न उड़ें इसलिए यह फैसला लिया गया है।
पहली बार 1996 में आयोजत हुआ था एयरो इंडिया शो
एयरो इंडिया शो के ऑफिशियल साइट के अनुसार, इस शो के लिए कुल 731 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जिनमें 633 इंडियन और 98 विदेशी है। पहली बार एयरो शो 1996 में आयोजित किया गया है। तब से अब तक यह शो 13 बार सफलता के साथ आयोजित हो चुका है।
इसे भी पढ़ें
Go First एयरलाइंस से आखिर कैसे हो गई इतनी बड़ी चूक? DGCA ने लगाया 10 लाख रु का जुर्माना
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News