सार
डीजीसीए (DGCA) ने जिस वजह से एयरलाइंस पर जुर्माना लगाया है, वो वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
ट्रेंडिंग डेस्क. नागरिक विमानन महानिदेशालय ने शुक्रवार को गो फर्स्ट एयरलाइंस पर 10 लाख रु का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने जिस वजह से एयरलाइंस पर जुर्माना लगाया है, वो वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
इस वजह से लगा जुर्माना
दरअसल, 9 जनवरी को बेंगलोर एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट की उड़ान संख्या G116 ने 55 यात्रियों को पीछे छोड़कर ही उड़ान भर ली थी, जिसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइंस के खिलाफ एक्शन लिया है। ये फ्लाइट बेंगलोर से दिल्ली जा रही थी। इसके पहले डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके बाद Go First एयरलाइन ने जवाब दिया कि विमान में यात्रियों की बोर्डिंग के संबंध में टर्मिनल समन्वयक (टीसी), कमर्शियल स्टाफ और चालक दल के बीच कम्यूनिकेशन की कमी थी।
कंपनी के जवाब के बाद डीजीसीए ने एयरलाइंस की बड़ी लापरवाही मानते हुए उसपर 10 लाख रु का जुर्माना ठोका है।