
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम यानी TSRTC की एक बस का है। इस वीडियो में यात्री के साथ एक मुर्गा भी सफर कर रहा है और कंडक्टर ने उसे जीवित प्राणी मानते हुए मुर्गे का टिकट भी काट दिया है।
वैसे बस में सफर करने के कई नियम होते हैं और अमूमन लोगों को इन नियमों की जानकारी होती है। इसमें बच्चों का टिकट आधा लगना, दिब्यांगों को किराए में छूट, सामान ले जाने पर अतिरिक्त किराया देना आदि शामिल है। कई बार यह भी देखा गया है कि लोग अपने साथ मुर्गा, तोता, कुत्ता या बकरी जैसे जानवर लेकर भी बस में चढ़ जाते हैं।
कंडक्टर ने 30 रुपए का काटा टिकट
इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस का है। इसमें एक व्यक्ति मुर्गा लेकर यात्रा कर रहा है और कंडक्टर ने उसका टिकट भी काट दिया है। कंडक्टर ने मुर्गे का टिकट 30 रुपए का बनाया है। खबर की तरह यह टिकट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह मामला 8 फरवरी 2022 का है, मगर यह वायरल अब हो रहा है।
यह भी पढ़ें: OMG! कई शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की एक शख्स की शिकायत, कहा- यह हमें जानबूझकर एक खास ऑफर देता है
बैग में छिपाकर ले जा रहा था मुर्गा
दरअसल, मामला तेलंगाना के करीमनगर जिले का है। यहां से सरकारी बस में यात्रियों के साथ मुर्गा भी सफर कर रहा था। कंडक्टर ने सुल्तानाबाद में मुर्गे का टिकट भी काट दिया। दावा किया जा रहा है कि यात्री मुर्गे को बैग में बंद करके ले जा रहा था, मगर कुछ समय बाद कंडक्टर को इस बात का पता चल गया और उसने नियमों का हवाला देते हुए टिकट काट दिया।
यह भी पढ़ें: शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा था, वही जानवर उसकी बेटी को एक हफ्ते में नोच-नोचकर खा गया
कंडक्टर ने भी तोड़ा नियम, उस पर भी गिरी गाज
हालांकि, मुर्गे का टिकट कटने के बाद उसे ले जा रहे यात्री ने खूब हंगामा मचाया। लोगों ने भी उसे समझाया, मगर वह विरोध करने पर अड़ा रहा। इसके बाद कंडक्टर ने उसे समझाया कि बस में किसी भी सामान को ले जाने का टिकट लगता है। ऐसे में जिंदा मुर्गा ले जाने पर उसे इसका टिकट भी लेना होगा। काफी ना-नुकुर के बाद शख्स ने टिकट का भुगतान कर दिया। दूरी ओर तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि नियम के तहत बसों में जानवर ले जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में कंडक्टर से भी लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को लेकर जवाब मांगा जाएगा।
हटके की कुछ खबरें और भी हैं....
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन जैसे अमीर देश में हालात बदतर! आम नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या की जा रही अजीब अपील
यह भी पढ़ें: सिर पर गठरी लादे सड़क पर दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे युवक की आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, कहा- गजब का बैलेंस
यह भी पढ़ें: गजब! पति को नहीं हुआ यकीन, डॉक्टर्स भी हैरान, केवल चार मिनट में मां बन गई महिला
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News