Shocking: बाथरूम के अंदर बैठा था खतरनाक जहर उगलने वाला कोबरा, डर के मारे घर से भागा पूरा परिवार

Published : Nov 27, 2021, 07:42 AM IST
Shocking: बाथरूम के अंदर बैठा था खतरनाक जहर उगलने वाला कोबरा, डर के मारे घर से भागा पूरा परिवार

सार

कोबरा को देखकर पूरा परिवार घर से बाहर भाग गया। वह तब तक अंदर नहीं गए, जब तक की जहरीला कोबरा पकड़ा नहीं गया। हालांकि कोबरा को पकड़ने की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प है।

थाईलैंड (Thailand). कोबरा (Cobra) के नाम से ही इंसान डर जाता है, लेकिन अगर वही आपको आपके बाथररूम में मिल जाए तो क्या हालत होगी। थाईलैंड में रहने वाले एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। 36 साल के सुरपोन पोंगपा (Surapon Pongpa) ने इस महीने की शुरुआत में अपने बाथरूम में पानी की टंकी के पीछे एक कोबरा छिपा पाया था। उसे देखने के बाद वे तुरन्त वहां से भागे। परिवार के दूसरे लोगों को बताया। सभी लोग दहशत में थे। इसके बाद सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को बुलाया गया।  

पानी की टंकी के पीछे छिपा था
सुरपोन पोंगपा ने बताया कि 17 नवंबर को जहरीले सांप को पानी की टंकी के पीछे छिपा पाया। थाईलैंड के साराबुरी में रहने वाले पोंगपा को पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, फिर उन्होंने सांप एक्सपर्ट को बुलाया। उसके आने तक पूरा परिवार घर के बाहर ही रहा। सपेरे का इंतजार करता रहा। जब वह आया तब उसके साथ ही घर के अंदर गए। कुछ देर बाद सांप पकड़ने वालों की टीम कोबरा तक पहुंची। उन्होंने सामने 5 फीट लंबे जहरीले सांप को देखा। उसने दूसरों पर जहर थूकने की भी कोशिश की। करीब 10 मिनट तक उसे पकड़ने की कोशिश की गई। फिर हुक के जरिए पकड़कर बोरी में बंद कर दिया गया।

कोबरा को जंगल में छोड़ा गया
बोरी में बंद कर सांप को दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। सुरपोन ने कहा, मैं कोबरा को देखकर डर गया था। वह मुझ पर अपना फन फैला रहा था। अच्छा हुआ कि मैंने कोबरा को देख लिया था, नहीं तो ये मेरे बेटे को भी काट सकता था। पिछले साल एक रिटायर्ड व्यक्ति ने अपनी वॉशिंग मशीन के पीछे एक किंग कोबरा को देखा था। तब कोबरा की पूंछ दिखी थी, इसके बाद जब बाकी सामान को हटाया गया तो बड़ा सांप दिखा था। घबराए हुए सायन कूदकर बाथरूम से बाहर भागे। कोबरा जहरीले सांप होते हैं जो फुफकारते और जहर थूकते हैं। उनका काटना बहुत खतरनाक होता है। थाईलैंड कोबरा की तीन प्रजातियों होती है। थाईलैंड में इनकी संख्या बहुत ज्यादा है।   

ये भी पढ़ें..

Sania Aashiq: कौन है पाकिस्तान में रहने वाली 25 साल की ये विधायक, लोग इनका अश्लील वीडियो सर्च कर रहे हैं

Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब

Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए

एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया  

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार