70+ के 3 डकैतों ने उड़ाई पुलिस की नींद, "G3S" के कारनामों ने हिलाया इंटरनेट

Published : Jul 26, 2024, 01:37 PM IST
G3S

सार

जापान में 3 बुजुर्ग अपराधियों की गैंग ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। तीनों की कुल उम्र 228 वर्ष है, पुलिस भी इस गिरोह को "जी3एस" बुलाती है।

ट्रेंडिंग डेस्क, The G3S Trio Japan Elderly Gang with a Combined Age of 227 Goes Viral । जापान में एक उम्रदराज गैंग की डकैती चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने दादाजी की गैंग कहना शुरु कर दिया है। चोरी और डकैती में शामिल इस गैंग के तीन मेंबर की कुल उम्र 227 साल है। आरोपियों ने अपने क्राइम कारनामों से उम्र को पीछे छोड़ दिया है। गिरोह के तीनों मेंबर बहुत ही शातिर हैं। बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम देते हैं।

बुजुर्गों की गैंग को पुलिस बुलाती है "G3S"

द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 88 वर्षीय हिदेओ उमिनो , 70 वर्षीय हिदेमी मात्सुडा और 70 वर्षीय केनिची वतनबे ( Hideo Umino, Hidemi Matsuda,Kenichi Watanabe) जेल में रहने के दौरान कथित तौर पर एक क्राइम गैंग बनाने के बाद जापान में फेमस हो गए। पुलिस भी इस इन्हें "G3S" के नाम से बुलाती है।

गिरोह ने सूने घर में मारा बड़ा हाथ

तीनों उम्रदराज अपराधियों की मुलाकात जेल में हुई थी। रिहाई के बाद उन्होंने होक्काइडो के उत्तरी द्वीप ( on the northern island of Hokkaido) में खाली घरों को निशाना बनाना शुरु किया । मई 2024 में, बुजुर्ग गैंग ने कथित तौर पर होक्काइडो की कैपिटल साप्पोरो ( Sapporo, the capital of Hokkaido ) में एक खाली घर में घुस गए। यहां उन्हें 200 येन (यूएस $ 1.30 डॉलर) नगदी और व्हिस्की की तीन बोतलें ही मिलीं। चोरी के सामान की कुल कीमत 10,000 येन (यूएस $ 65) थी। इसके बाद, जून में इसी इलाके में एक सूने घर से इस गैंग ने दस लाख येन (यूएस $ 6,400) कीमत की ज्वेलरी चुराई थी। 
 

जापान में बेहद पॉप्युलर हुई "G3S" गैंग

जापान में  ये गैंग बहुत चर्चित हो गई है। लोगों की दिलचस्पी इनके चोरी करने के स्टाइल को लेकर हैं। दरअसल ये गिरोह घरवालों के संघर्ष से बचने के लिए सूने घरों को निशाना बनाते हैं।  इंटरनेट पर इनके कारनामे तेजी से वायरल हो रहे हैं।   

ये भी पढ़ें-

Google पर चढ़ा Paris Olympics 2024 का खुमार, इस अंदाज में खुद को किया पेश

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी