The Great Khali का ऐसा अंदाज देख हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे आप, सूट बूट पहन बनें कच्चा बादाम

Published : Feb 11, 2022, 09:21 AM ISTUpdated : Feb 11, 2022, 09:33 AM IST
The Great Khali का ऐसा अंदाज देख हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे आप, सूट बूट पहन बनें कच्चा बादाम

सार

गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता लेने वाले द ग्रेट इंडियन खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह 'कच्चा बादाम' पर डांस कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क : डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के रिंग में बड़े से बड़े पहलवान को धूल चटाने वाले द ग्रेट खली (The Great Khali) पर इन दिनों 'कच्चा बादाम'  (Kacha Badam) फीवर चढ़ा हुआ है। हाल ही में खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेंडिंग सॉन्ग कच्चा बादाम पर नाचते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पेशेवर पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ ​​द ग्रेट खली गुरुवार को ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले खली को पार्टी में शामिल करने पर ऐसा माना जा रहा है कि उनको पंजाब इलेक्शन में टिकट दिया जा सकता है।

वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों कच्चा बादाम गाना खूब ट्रेंड में है। बड़े से बड़ा स्टार भी इस गाने पर डांस दिखा चुका है। इसमें एक और नाम जुड़ गया है वह है द ग्रेट खली का, जिन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कच्चा बादाम गाने पर अपने अंदाज में डांस किया। सोशल मीडिया पर खली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सवा लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो में खली सूट बूट और टोपी लगाए पलंग पर लेटे हुए पहले कुछ स्टेप करते हैं। उसके बाद बैठकर कच्चा बादाम पर स्वैग से लिप्सिंग करते नजर आ रहे हैं।

टॉप ट्रेंड बना कच्चा बादाम
सिर्फ खली ही नहीं इससे पहले बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी इस गाने पर अपना वर्जन पेश कर चुके हैं। उसके साथ ही शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर भी अपने पोतियों के साथ इस गाने पर थिरकते नजर आ चुकी हैं। इस समय सोशल मीडिया पर यह गाना टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। वायरल गाना 'कच्छा बादाम' पश्चिम बंगाल के भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) नाम के एक साधारण मूंगफली बेचने वाले ने गाया है और अब इस गाने से रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- Viral Video: बॉलीवुड तक पहुंचा Kacha Badam गाने का फीवर, फेमस कोरियोग्राफर Ganesh Acharya ने किया धांसू डांस

Yuzvendra Chahal पर चढ़ा अल्लू अर्जुन का खुमार, पुष्पा फिल्म के डायलॉग पर किया कमाल

ऐसा रहा खली का करियर
खली के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो गुरुवार को ही उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। इससे पहले 2020 में खली ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों को समर्थन दिया था। पहलवान ने भारत के लोगों से आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करने की अपील की थी। खली ने 2000 में पेशेवर कुश्ती में डेब्यू किया था। अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर की शुरुआत करने से पहले, वह पंजाब पुलिस के एक अधिकारी थे। WWE करियर के दौरान खली WWE चैंपियन भी बने। उन्होंने चार हॉलीवुड फिल्मों और दो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। 

ये भी पढ़ें- दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने बताया आखिर क्यों BJP ज्वाइन किया, Asianet News से की खास बातचीत

Video: 7 फुट 1 इंच के खली को जब पहनाया BJP का गमछा, देखिए द ग्रेट खली का अंदाज

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video