शादी में पति की दी छोटी डायमंड रिंग पर पत्नी को आई शर्म, अंगूठी उतारकर पहन लिया रबर बैंड, कहा- ये दिखता तो है

 एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने अपनी अनामिका अंगुली पर एक सिलिकॉन रबर बैंड पहनने का ऑप्शन चुना है। वह अपने पति के द्वारा दी गई छोटी डायमंड रिंग फिंगर जो मात्र 3 कैरेट की है, इससे शर्मिंदा है।

ट्रेंडिंग डेस्क, Woman ashamed 3 carat diamond wedding ring : भारत जैसे देश में महिलाएं ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद करती हैं। इसमें भी अब नई च्वाइस आ गई है। पहले के जमाने में सोने या चांदी की ज्वेलरी ही सबसे स्टेटस सिंबल होती थी, लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब प्लेटेनिम और डायमंड का जमाना आ गया है। इससे भी बढ़कर अब लोग, खासकर महिलाएं इसके कैरेट पर भी पूरा फोकस रखती हैं। 

सोना और डायमंड कैरेट का कैरेट के हिसाब से मूल्य तय होता है। हालांकि रिश्ते तो अमूल्य होते हैं, इसे कैरेट से नहीं मापा जा सकता है। कुछ ऐसी ही बात एक पति ने वीडियो पोस्ट करते हुए कही है। ये युवक अपनी पत्नी से इसलिए व्यथित है क्योंकि वो रिश्तों से ज्यादा ज्वेलरी और उसकी शुध्दता को ज्यादा तरजीह देती है। 

Latest Videos

डायमंड रिंग की जगह पहनी सिलिकॉन रबर बैंड 
 एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने अपनी अनामिका अंगुली पर एक सिलिकॉन रबर बैंड पहनने का ऑप्शन चुना है। वह अपने पति के द्वारा दी गई छोटी डायमंड रिंग फिंगर जो मात्र 3 कैरेट की है, इससे शर्मिंदा है। महिला ने छोटे साइज की हीरे की अंगूठी पहनने की बजाए एक रिंग रबर बैंड पहनने का ऑप्शन चुना है। इसका वीडियो पति ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

3 कैरेट हीरे की अंगूठी पर आती है शर्म 
tiktokarash ने कहा कि "मेरी फ़ारसी पत्नी को" अपनी "छोटी" 3 कैरेट हीरे की अंगूठी पर शर्म आती है इसलिए वह इसके बजाय इस रबर की रिंग पहनती है, एक अन्य वीडियो में, उनकी पत्नी को यह कहते हुए सुना गया कि अंगूठी "काफी बड़ी नहीं है"। इस पर उनके पति कहते हैं कि  उनकी पत्नी रिश्तों से ज्यादा भौतिकवादी चीजों को महत्व देती है।

इंस्टा पर भी अपलोड किया गया वीडियो
वीडियो में अराश की पत्नी का हाथ दिखाया गया है, जिसमें वह छोटा सिलिकॉन रबर बैंड पहने नजर आ रही है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। वहीं टिकटॉक वीडियो में अराश कहते नजर आ रहे हैं कि "मेरी फ़ारसी पत्नी को" अपनी "छोटी" 3 कैरेट हीरे की अंगूठी पर शर्म आती है, इसलिए वह इसके बजाय इस रबर की चीज़ पहनती है। 

 

पत्नी ने पेश की सफाई
वहीं इसी सीरीज के दूसरे वीडियो में, उनकी पत्नी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "किसी ने मुझे बताया कि उनके चचेरे भाई को पति की दी गई छोटी सी रिंग नजर ही नहीं आई, जाहिर है कि उन्होंने मेरी अंगूठी नहीं देखी ... इसलिए यह काफी बड़ी नहीं है। अगर यह बड़ी होती, तो वे इसे देख लेते। इसके बाद उन्होंने डायमंड रिंग के बदले ये रबर रिंग को पहनने का ऑप्शन चुना है।  

इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है, लोग पत्नी को ज्वेलरी की बजाए रिश्तों को  तरजीह देने की सलाह दे रहे हैं। 

 

हटके में खबरें और भी हैं..

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

OMG! बुजर्ग चूहे को जवान करने में सफल हुए वैज्ञानिक, काम आई यह तकनीक

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina