चोरी करने के लिए दुकान में रोशनदान से घुसा चोर, फिर अंदर हुआ जोरदार स्वागत

Published : Mar 16, 2023, 12:52 PM IST
theif inside shop

सार

इस वीडियो को @incmpleteemission नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 25 लाख बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। ये चोर एक दुकान में चोरी करने के उद्देश्य से घुस रहा था। उसने सोचा कि वह रोशनदान से अंदर घुस जाएगा और चोरी करके आसानी से बाहर निकल जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं। जैसे ही चोर ने अपना सिर रोशनदार से अंदर किया, उसका जोरदार स्वागत हो गया।

डंडों से हुई जोरदार पिटाई

दुकान पर मौजूद कर्मचारियों को चोर के घुसने की भनक पहले ही लग गई थी और वे डंडे लेकर चोर का स्वागत करने तैयार थे। रोशनदार से सिर अंदर करते ही चोर की जोरदार पिटाई शुरू हो गई। रोशनदान में फंसने की वजह से वह वापस भी नहीं निकल पा रहा था। ऐसे में पिटाई पड़ने पर दर्द से चिल्लाने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं था। इस वीडियो को @incmpleteemission नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 25 लाख बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

अजीब घटना: मां की सोने की चेन के टुकड़े-टुकड़े करके बेटे ने क्लासमेट्स को कर दिया गिफ्ट!
कंपनी के गेट पर क्यों भूख हड़ताल पर बैठा कर्मचारी, 21 साल की सेवा के बाद उठाया कदम