खेल-खेल में 3 साल के बच्चे ने बनाई गणेश जी की प्रतिमा, 2 साल की उम्र में सुना चुका है गायत्री मंत्र

तीन साल के बच्चे ने मॉडलिंग क्ले से गणेश जी की प्रतिमा बनाकर पर्यावरणीय संरक्षण का संदेश दिया है। एकांश नाम के इस बच्चे की एक वीडियो पिछले साल तब वायरल हुई थी, जब दो साल की उम्र में उसने गायत्री मंत्र  सुनाकर सबको हैरत में डाल दिया था। 

ट्रेंडिंग डेस्क। गणेश चतुर्थी का पर्व देश ही नहीं दुनियाभर में मंगलवार, 31 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही दस दिन तक चलने वाला गणेश उत्सव पर्व शुरू हो गया। गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक धूमधाम से श्रद्धापूवर्क मनाया जाएगा। इस दिन गणेश जी की अलग-अलग स्वरूपों वाली प्रतिमा लोग स्थापित करते हैं और फिर उत्सव पूर्ण होने पर नदी में प्रवाहित करते हैं। 

गणेश जी का यह पर्व खासकर महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है। यहां लाल बाग के राजा की प्रतिमा सबसे भव्य मानी जाती है। वहीं, बहुत से लोग घरों, कार्यालयों और औद्योगिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं और पूरे साल सुख-समृद्धि व ज्ञान की कामना करते हैं। मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन ने गणेश चतुर्थी पर पुरी के समुद्र तट पर रेत, लड्डुओं और माला-फूल से गणेश जी की भव्य प्रतिमा उकेरी। 

Latest Videos

वैसे तो बच्चों के लिए कोई भी त्योहार उन्हें उत्साहित करने वाला होता है। इस दिन पकवान खाने को मिलते हैं। नए कपड़े पहनने को मिलते हैं। और तो और घर में चल-पहल रहती है और बाहर घूमने जाने तथा मस्ती करने का फुल मौका मिलता है। हालांकि, बहुत से बच्चे अब क्रिएटिव भी होते जा रहे। ऐसी ही तस्वीर तीन साल के एकांश की सामने आई है, जिसने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मॉडलिंग क्ले से गणेश जी की प्रतिमा बनाई। 

 

 

इससे पहले, पिछले साल इसी बच्चे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अनूठे अंदाज में गायत्री मंत्र सुनाता दिख रहा था। बच्चे ने जिस अंदाज में गायत्री मंत्र सुनाया, उसे देख-सुनकर लोग भावुक हो गए। बहुत से यूजर्स ने बच्चे की इस कम उम्र में मंत्र याद करने और सुनाने को लेकर तारीफ भी की थी। बहरहाल, इस साल उसका मॉडलिंग क्ले से गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण भी लोगों को पसंद आ रहा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए