Thums Up वाली पानी पुरी का चल पड़ा ट्रेंड, महिला ने पहली बार खाई तो दिया ऐसा रिएक्शन, लोगों ने कहा- बस यही बाकी था

Published : Mar 17, 2023, 07:03 PM IST
thumps up wali fulki

सार

यरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी पुरी वाला एक बर्तन में थम्स के साथ बारीक कटा प्याज, मिर्च मसाले और पानी पुरी मसाला डालकर मिलाता है और फिर फुल्की में भरकर ग्राहकों को परोसता है।

वायरल डेस्क. पानी पुरी (फुल्की) में पानी छोड़ अब सबकुछ भरा जाने लगा है। कुछ समय पहले पानी पुरी में बियर भरकर खाने का ट्रेंड चल पड़ा था तो अब कोल्ड ड्रिंक भरकर खाने का ट्रेंड चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक शख्स थम्स अप वाली पानी पुरी बेच रहा है। वहीं एक महिला पहली बार ऐसी फुल्की ट्राय करती नजर आती है।

इस वीडियो को Mohammed Futurewala नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसपर यूजर्स ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी पुरी वाला एक बर्तन में थम्स के साथ बारीक कटा प्याज, मिर्च मसाले और पानी पुरी मसाला डालकर मिलाता है और फिर फुल्की में भरकर ग्राहकों को परोसता है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये देखकर अब मुझे नींद नहीं आने वाली’। एक और यूजर ने कहा, ‘बस अब यही बाकी रह गया था’।

 

यह भी देखें : दिल दहला देने वाला Video : हवा भरते समय टायर में जोरदार धमाका, पंचर बनाने वाले मिस्त्री का क्या हुआ पता नहीं

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

ट्यूशन टीचर के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पति ने शेयर की प्रेमी के KISS करने वाली तस्वीर
54 साल बाद मिले पति-पत्नी लेकिन एक हकीकत ने महिला को रुला दिया, वीडियो वायरल