समुद्र के अंदर टर्बाइन से बनी बिजली से रोशन हो रहे दो हजार घर, जानिए कैसे करती है काम

Published : Dec 28, 2021, 04:11 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 07:47 PM IST
समुद्र के अंदर टर्बाइन से बनी बिजली से रोशन हो रहे दो हजार घर, जानिए कैसे करती है काम

सार

यूके ने एक टर्बाइन बनाया है, इससे दो हजार घरों को बिजली मिल रही है. इसे ऑर्बिटल मरीन पावर नामक कंपनी ने विकसित किया है. इसका वजन 680 टन है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

लंदन :  यूके ने एक टाइडल टर्बाइन (Tidal turbines ) को बनाया है, जिससे हजारों घर रोशन हो रहे हैं। यह अन्य टर्बाइन के मुकाबले में काफी शक्तिशाली है। इसका वजन 680 टन है। इसका वीडियो सोशल मीडिया के वायरल हो रहा है।  

ऑर्बिटल मरीन पावर नामक फर्म ने किया है विकसित
 वीडियो में एक शख्स इसके बता रहा है कि यह आइडिया नया नहीं है, यह शदियों से चला आ रहा है। इससे पहले आपने बहते पानी के जरिए टर्बाइन से बिजली पैदा की जाती थी। लेकिन हम आज आपको ऐसे टर्बाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अन्य के मुकाबले में काफी बेहतर है।  इसको बनाने वाली कंपनी इसे दुनिया की सबसे शक्तिशाली टर्बाइन बता रही है। बता दें कि इसको ऑर्बिटल मरीन पावर नामक एक स्कॉटिश इंजीनियरिंग फर्म ने डिजाइन और विकसित किया है।

 74 मीटर है इसकी लंबाई
इसकी बिजली को एक मजूबत केबल के जरिए समुद्र तक और फिर एक दूसरे केबल के जरिए स्थानीय तटवर्ती बिजली नेटवर्क तक पहुंचाया जाता है, जिसके बाद यहां से लोगों के घरों में बिजली पहुंचाई जाती है। ऑर्बिटल मरीन पावर के मुख्य कार्यकारी एंड्रयू स्कॉट कहना है कि हम इस तकनीक को 15 से अधिक वर्षों से विकसित कर रहे थे। बता दें कि इसका नाम O2 है, यह एक तैरता हुआ टर्बाइन है, इसकी लंबाई 74 मीटर है,  इसके प्रत्यके रोटर्स 20 मीटर हैं, इसका स्वीपिंग एरिया 600 वर्ग मीटर से अधिक हैं। यह ब्रिटेन के ओर्कनेय द्वीप समूह लगाई गई है।  

दक्षिण कोरिया में है दुनिया का सबसे बड़ा ज्वारीय बिजली संयंत्र
आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा ज्वारीय बिजली संयंत्र दक्षिण कोरिया में सिहवा झील स्टेशन है, जिसकी क्षमता 254 मेगावाट है, इसके बाद फ्रांस के ला रेंस में 240 मेगावाट का स्टेशन है। बता दें कि यह दुनिया का सबसे पुराना ज्वारीय संयंत्र भी है, जिसे 1961-66 के बीच बनाया गया था।

दुनिया में ज्वारीय बिजली स्टेशनों के रूप में पहचाने जाने वाली 20 साइटें हैं, जिनमें से आठ ब्रिटेन के आस-पास स्थित हैं, जिनमें सेवर्न, आइल ऑफ व्हाइट, ओर्कने और हंबर मुहाना शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बच्चा जूता पहनने वाला था, लेकिन उसे नहीं पता था इसके अंदर बैठा है इतना विशालकाय कीड़ा...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH