अचानक एक ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और अलग-अलग शहर की ओर जाने लगी.. जानिए आगे क्या हुआ

Published : Sep 18, 2022, 09:21 AM IST
अचानक एक ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और अलग-अलग शहर की ओर जाने लगी.. जानिए आगे क्या हुआ

सार

कनाडा एक युवक ब्रिटेन घूमने आया था। उसने लंदन से एक ट्रेन पकड़ी दूसरे शहर में जाने के लिए, मगर बीच रास्ते में ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और दूसरे शहर जाने लगी। इस बीच वह बुरी तरह घबरा गया और टिकटॉक पर बचाव के लिए वीडियो बना डाला। 

लंदन। ट्रेन लेट हो जाए, रद्द हो जाए तो यह अब आम बात है। मगर कई बार ट्रेन का कपलिंक टूट जाए या ट्रेन दो हिस्सों में जाने लगे। यात्री अपने टारगेट सिटी के बजाय दूसरे सिटी की ओर जाने लगे। अभी जो हम आपको बता रहे हैं वो चौंकाने वाला है। हालांकि, अभी यह मामला भारत का नहीं है बल्कि, ब्रिटेन का है। जी हां, उस विकसित देश का, जो महान तकनीकों का देश रहा है। 

लंदन में कनाडा से आया शख्स ट्रेन में सफर कर रहा था, उसे जिस सिटी जाना था, वहां का टिकट लेकर ट्रेन में बैठा था। मगर तभी ट्रेन दूसरी दिशा में दूसरी सिटी की ओर जाने लगी। असल में यह ट्रेन दो भाग में बंट चुकी थी। यह हैरतअंगेज सीन देखने के बाद शख्स बुरी तरह चौंक गया। वह यह नहीं समझ पा रहा था कि ट्रेन दूसरे शहर क्यों और कैसे जाने लगी। 

शख्स ने टिकटॉक  पर कहा, जेब में पैसे नहीं और मोबाइल भी डिस्चार्ज हो रहा 
कनाडा के इस शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि ट्रेन में वह एक वीडियो बना रहा था, जिसमें वह कहता है कि पहली बार ट्रेन में अकेले सफर कर रहा है। रास्ते में ट्रेन दो हिस्से में बंट गई। मोबाइल की बैटरी सिर्फ तीन प्रतिशत ही बची है और जेब में पैसे के नाम पर सिर्फ दो पाउंड की राशि बची है। अब मुझे जिस शहर जाना था, उसके बजाय दूसरे शहर जा रहा हूं और ऐसा ट्रेन की वजह से हो रहा है। कृपया मेरी सहायता करें। 

कहीं अनाउंसमेंट मिस तो नहीं कर दी 
जब ट्रेन दूसरे शहर की ओर जाने लगी, तब इस शख्स को लगा कि वो दूसरी दिशा में जा रहा है। जिस ट्रेन में वह बैठा था, वो यकायक दो हिस्सों में बंट गई है। वैसे कुछ समय बाद उसने कमेंट सेक्शन में एक यूजर को जवाब देते हुए बताया कि वो अपने टारगेट सिटी में पहुंच गया है। वहीं, बहुत से यूजर्स ने उससे कहा कि जब भी रेलवे ऐसा कुछ करता है, तो पहले उसकी तरफ से अनाउंसमेंट किया जाता है। हो सकता है यहां भी रेलवे ने किया हो, मगर यह शख्स उस अनाउंसमेंट को सुन या समझ नहीं पाया हो। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल