हाथों में लपेटकर शर्ट की बाजू से छिपाया 1.5KG गोल्ड, ग्रीन चैनल से तस्करी की फिराक में था Air India का केबिन क्रू, मगर अंजाम सोचा नहीं था

Published : Mar 09, 2023, 10:59 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 11:14 AM IST
gold smuggling

सार

कोच्चि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर को सोने की तस्करी के आरोपी में गिरफ्तार किया गया है। वह वायनाड का रहने वाला है। उसके पास से कस्टम विभाग को 1 किलो 487 ग्राम सोना मिला है।

वायरल डेस्क : कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi Airport) पर एयर इंडिया (Air India) के ही एक केबिन क्रू मेंबर को सोने की तस्करी करते हुए अरेस्ट किया गया है। अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को केबिन क्रू मेंबर अपने हाथों में गोल्ड को चिपकाकर ले जा रहा था। तभी इसकी जानकारी कस्टम डिपार्टमेंट को लगी। जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 1 किलो 487 ग्राम सोना पकड़ा गया। आरोपी बहरीन कोझिकोड कोच्चि सेवा का केबिन क्रू मेंबर है।

हाथों में लपेटकर ले जा रहा था सोना

आरोपी केबिन क्रू वायनाड का रहने वाला है। उसका नाम शफी है। उसने सोने की तस्करी करने का अलग ही तरीका अपनाया था। हालांकि उसकी यह चालाकी काम न आई और वह कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अपने हाथों में सोना लपेटकर उसे अपनी शर्ट की बाजू से छिपाया था। वह ग्रीन चैनल के रास्ते बाहर निकलने की प्लानिंग में था। इसी बीच पकड़ा गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

चेन्नई में भी दो पैसेंजर अरेस्ट

चेन्नई कस्टम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि बुधवार को उनके यहां भी दो पैसेंजर को एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। दोनों यात्री सिंगापुर से आए थे। उनके पास 6.8 किलो सोना पकड़ा गया है, जिसकी कीमत 3.32 करोड़ रुपए है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री AI-347 और 6E-52 से चेन्नई पहुंचे थे। खुफिया जानकारी में उन्हें इसके बारें में पता चला। इसके बाद जब उनके सामान की चैकिंग की गई तो उनके पास से सोना मिला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उनकी जांच चल रही है।

इसे भी पढ़ें

पढ़ न सकें इसलिए ईरान में स्कूल जाने वाली लड़कियों को दिया जा रहा जहर, अपनी ही बेटियों की जान के दुश्मन बने

 

डॉग्स को खाना दिया तो पड़ोसी महिला को घर में घुसकर पीटा? सामने आया विवाद का वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती