
ट्रेंडिंग डेस्क : दुनिया में गहने की सबसे महंगी निलामी के लिए तैयार हो जाइए। ऑस्ट्रिया की दिवंगत अरबपति हेइडी हॉर्टन (Heidi Horton) की ज्वेलरी कलेक्शन की नीलामी होने जा रही है। क्रिस्टीस की तरफ से यह निलामी की जाएगी। इसे अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी नीलामी बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल ही हेइडी हॉर्टन का निधन हो गया था। अनुमान है कि यह निलामी अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी। एक दशक पहले दिवंगत एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर के रिकॉर्ड को भी यह पीछे छोड़ देगा। 2011 में टेलर के गहनों की निलामी 11.6 करोड़ डॉलर में हुई थी।
कितनी होगी निलामी की कीमत
हेइटी हार्टन के पास सोने, रूबी, हीरे समेत कई रत्नों को 700 से ज्यादा गहने थे। यह निलामी इसी साल मई और अक्टूबर में ऑनलाइन हो सकती है। नीलामी घर क्रिस्टीस के अनुमान के मुताबिक, इस निलामी से 15 करोड़ डॉलर यानी करीब 9.4 अरब रुपए कलेक्ट होने की उम्मीद है। अब तक दुनिया में सिर्फ दो ही ज्वेलरी कलेक्शन ऐसे हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ डॉलर से ऊपर है। इसमें पहले 2011 के एलिजाबेथ टेलर और 2019 में महाराजा और मुगल भव्यता की नीलामी शामिल है।
निलामी में 90 कैरेट के हीरे का हार
हेइडी हॉर्टन की ज्वेलरी कलेक्शन में 90 कैरेट के हीरे का हार भी है। यह सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र है। इसके अलावा इस कलेक्शन में रूबी और लाल की एक-एक अंगूठी भी शामिल है। ये काफी आकर्षक, आधुनिक और काफी पुरानी बुलगारी कृति है। नीलामी घर क्रिस्टीस के गहनों के इंटरनेशनल चीफ राहुल कडाकिया ने बताया कि,'द वर्ल्ड ऑफ हेइडी हॉर्टन में जीवन भर का ज्वेलरी कलेक्शन है। इसमें बुलगारी से वैन क्लीफ एंड अर्पेल्स तक कलेक्शन हैं।' इस निलामी से जो पैसे आएंगे, वो हेइडी हॉर्टन फाउंडेशन के पास जाएंगे। इस निलामी का कई लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
इसे भी पढ़ें
जल्द करोड़पति बनेगा बर्गर किंग का कर्मचारी, 27 साल से नहीं लिया कोई ब्रेक, जानिए क्या है पूरा मामला?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News