गहने की सबसे बड़ी निलामी के लिए हो जाइए तैयार, कीमत इतनी कि बन जाए एक नहीं दो 'RRR'

इस निलामी से 15 करोड़ डॉलर कलेक्ट होने की उम्मीद है। अब तक दुनिया में सिर्फ दो ही ज्वेलरी कलेक्शन ऐसे हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ डॉलर से ऊपर है। इसमें पहले 2011 के एलिजाबेथ टेलर और 2019 में महाराजा और मुगल भव्यता की नीलामी शामिल है।

ट्रेंडिंग डेस्क : दुनिया में गहने की सबसे महंगी निलामी के लिए तैयार हो जाइए। ऑस्ट्रिया की दिवंगत अरबपति हेइडी हॉर्टन (Heidi Horton) की ज्वेलरी कलेक्शन की नीलामी होने जा रही है। क्रिस्टीस की तरफ से यह निलामी की जाएगी। इसे अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी नीलामी बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल ही हेइडी हॉर्टन का निधन हो गया था। अनुमान है कि यह निलामी अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी। एक दशक पहले दिवंगत एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर के रिकॉर्ड को भी यह पीछे छोड़ देगा। 2011 में टेलर के गहनों की निलामी 11.6 करोड़ डॉलर में हुई थी।

​कितनी होगी निलामी की कीमत

Latest Videos

हेइटी हार्टन के पास सोने, रूबी, हीरे समेत कई रत्नों को 700 से ज्यादा गहने थे। यह निलामी इसी साल मई और अक्टूबर में ऑनलाइन हो सकती है। नीलामी घर क्रिस्टीस के अनुमान के मुताबिक, इस निलामी से 15 करोड़ डॉलर यानी करीब 9.4 अरब रुपए कलेक्ट होने की उम्मीद है। अब तक दुनिया में सिर्फ दो ही ज्वेलरी कलेक्शन ऐसे हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ डॉलर से ऊपर है। इसमें पहले 2011 के एलिजाबेथ टेलर और 2019 में महाराजा और मुगल भव्यता की नीलामी शामिल है।

निलामी में 90 कैरेट के हीरे का हार

हेइडी हॉर्टन की ज्वेलरी कलेक्शन में 90 कैरेट के हीरे का हार भी है। यह सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र है। इसके अलावा इस कलेक्शन में रूबी और लाल की एक-एक अंगूठी भी शामिल है। ये काफी आकर्षक, आधुनिक और काफी पुरानी बुलगारी कृति है। नीलामी घर क्रिस्टीस के गहनों के इंटरनेशनल चीफ राहुल कडाकिया ने बताया कि,'द वर्ल्ड ऑफ हेइडी हॉर्टन में जीवन भर का ज्वेलरी कलेक्शन है। इसमें बुलगारी से वैन क्लीफ एंड अर्पेल्स तक कलेक्शन हैं।' इस निलामी से जो पैसे आएंगे, वो हेइडी हॉर्टन फाउंडेशन के पास जाएंगे। इस निलामी का कई लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

इसे भी पढ़ें

जल्द करोड़पति बनेगा बर्गर किंग का कर्मचारी, 27 साल से नहीं लिया कोई ब्रेक, जानिए क्या है पूरा मामला?

 

Viral Post : सेल्फी का बैकग्राउंड बदलने की चाहत में यूजर्स से मांगी हेल्प, दिखी ऐसी क्रिएटिविटी कि रोके नहीं रूक रही हंसी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna