इतना खतरनाक होता है जहाज का एंकर गिराना, चपेट में आए तो मौत निश्चित, देखें वायरल वीडियो

Published : May 07, 2023, 10:00 AM IST
ship anchor dangerous video

सार

इस वीडियो को @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख 66 हजार बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. बड़े जहाजों को रोकने के लिए कई टन वजनी एंकर और विशाल जंजीरों का इस्तेमाल किया जाता है। एंकर को समुद्र की गहराईयों में गिराया जाना एक बहुत की खतरना काम होता है। सोशल मीडिया पर एक जहाज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस काम में जरा सी चूक तुरंत जान ले सकती है।

बिजली की रफ्तार से नीचे जाता है एंकर

इस वीडियो को @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख 66 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिप का क्रू मेंबर शिप को रोकने के लिए एंकर गिराता है। एंकर गिराते ही उससे बंधी कई टन वजन जंजीर बिजली की रफ्तार से नीचे जाती है। इस दौरान क्रू को बेहद सावधानी बरतनी होती है क्योंकि कई बार लोग इसकी चपेट में भी आ जाते हैं। देखें वायरल वीडियो...

 

 

यह भी देखें : व्यूज पाने के चक्कर में मुंह के अंदर फोड़ा बम, हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो पर आ रहे मजेदार रिएक्शन

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें..

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें