Watch Video : आगे-पीछे देखकर ही खोलें कार का गेट, वरना जा सकती है जान

हमारे देश में बिना आगे-पीछे देखे ही कार का गेट खोल दिया जाता है। इसलिए वीडियो हर किसी को जागरूक करने के लिए शेयर किया गया है। इसके जरिए अपील की गई है कि कार का गेट सावधानीपूर्वक ही खोलें।

वायरल डेस्क : कार और बाइक चलाने वाले दोनों को यह वीडियो देखना चाहिए। बेहद खतरनाक यह वीडियो आपकी जान हलक में ला सकता है। इस वीडियो के जरिए हर किसी को अलर्ट किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो के जरिए मैसेज दिया गया है कि कभी भी कार का दरवाजा खोलें तो बेहद सावधानी से ही खोलें, वरना कोई भी हादसा किसी के भी साथ हो सकता है। कार का गेट खोलते समय आगे-पीछे भी जरूर देंगे, वरना आपकी लापरवाही से किसी और की जान जा सकती है।

कार ड्राइवर की लापरवाही, मौत से सामना

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कार ड्राइवर की लापरवाही से एक बाइक सवार को मौत छूकर निकल गई। वह शख्स बाल-बाल बच गया। वीडियो में देखा जा रहा है कि कार से एक महिला उतर रही है। उसने अचानक से रोड साइड का गेट खोल दिया। बाइक से आ रहा शख्स उस गेट से टकराया और आ रही ट्रक के अंदर चला गया। गनीमत रही कि बाइक सवार ट्रक के पहियों के नीचे नीहं आया, वरना उसकी जान भी जा सकती थी।

सावधानीपूर्वक ही खोलें कार का गेट

बाइक चलाने वाले को अंदाजा ही नहीं रहा कि इस तरह अचानक से कार का गेट खुल जाएगा। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है। चूंकि हमारे देश में बिना आगे-पीछे देखे ही कार का गेट खोल दिया जाता है। इसलिए वीडियो हर किसी को जागरूक करने के लिए शेयर किया गया है।

 

 

सोशल मीडिया पर नाराज हुए लोग

इस वायरल वीडियो को बड़ी संख्या में लोग अब तक देख चुके हैं। वीडियो को देखने को बाद महिला को लेकर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि रिएक्शन देख ऐसा नहीं लग रहा है कि महिला को अपने किए पर पछतावा भी है। बाकी यूजर्स भी अपना गुस्सा जता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Shocking Video : छोटे बच्चों के साथ कार में कर रहे सफर तो ऐसी गलती न करें

 

इंसानों की तरह ही चलते हैं पेड़-पौधे, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए Video

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद
अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, पहली पोस्टिंग से पहले ही हुई IPS हर्षवर्धन की मौत
योगा करते करते हो गया बड़ा कांड, बाल-बाल बचीं उर्फी जावेद #Shorts
अडानी पर संसद में कांग्रेस का हंगामे के बीच विपक्ष में फूट, जानें किस दल ने बना ली दूरी
Eknath Shinde Health Update: एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती