Watch Video : आगे-पीछे देखकर ही खोलें कार का गेट, वरना जा सकती है जान

Published : Jul 25, 2023, 06:28 PM IST
viral video

सार

हमारे देश में बिना आगे-पीछे देखे ही कार का गेट खोल दिया जाता है। इसलिए वीडियो हर किसी को जागरूक करने के लिए शेयर किया गया है। इसके जरिए अपील की गई है कि कार का गेट सावधानीपूर्वक ही खोलें।

वायरल डेस्क : कार और बाइक चलाने वाले दोनों को यह वीडियो देखना चाहिए। बेहद खतरनाक यह वीडियो आपकी जान हलक में ला सकता है। इस वीडियो के जरिए हर किसी को अलर्ट किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो के जरिए मैसेज दिया गया है कि कभी भी कार का दरवाजा खोलें तो बेहद सावधानी से ही खोलें, वरना कोई भी हादसा किसी के भी साथ हो सकता है। कार का गेट खोलते समय आगे-पीछे भी जरूर देंगे, वरना आपकी लापरवाही से किसी और की जान जा सकती है।

कार ड्राइवर की लापरवाही, मौत से सामना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कार ड्राइवर की लापरवाही से एक बाइक सवार को मौत छूकर निकल गई। वह शख्स बाल-बाल बच गया। वीडियो में देखा जा रहा है कि कार से एक महिला उतर रही है। उसने अचानक से रोड साइड का गेट खोल दिया। बाइक से आ रहा शख्स उस गेट से टकराया और आ रही ट्रक के अंदर चला गया। गनीमत रही कि बाइक सवार ट्रक के पहियों के नीचे नीहं आया, वरना उसकी जान भी जा सकती थी।

सावधानीपूर्वक ही खोलें कार का गेट

बाइक चलाने वाले को अंदाजा ही नहीं रहा कि इस तरह अचानक से कार का गेट खुल जाएगा। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है। चूंकि हमारे देश में बिना आगे-पीछे देखे ही कार का गेट खोल दिया जाता है। इसलिए वीडियो हर किसी को जागरूक करने के लिए शेयर किया गया है।

 

 

सोशल मीडिया पर नाराज हुए लोग

इस वायरल वीडियो को बड़ी संख्या में लोग अब तक देख चुके हैं। वीडियो को देखने को बाद महिला को लेकर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि रिएक्शन देख ऐसा नहीं लग रहा है कि महिला को अपने किए पर पछतावा भी है। बाकी यूजर्स भी अपना गुस्सा जता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Shocking Video : छोटे बच्चों के साथ कार में कर रहे सफर तो ऐसी गलती न करें

 

इंसानों की तरह ही चलते हैं पेड़-पौधे, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए Video

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video