इस शख्स की प्रतिभा देखकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप ! देखें Video

Published : Jul 25, 2023, 05:49 PM IST
man viral video

सार

जिंदगी में सुंतलन बनाना बेहद जरुरी है, लेकिन बहुत लोगों को ये मुश्लिक भरा काम लगता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स का संतुलन देख आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। 

वायरल डेस्क. कहते हैं इंसान अपने दिमाग और कुशलता के आधार पर कुछ भी कर सकता है। आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो अपनी प्रतिभा के दम पर असभंव को संभव में बदल देते हैं औऱ लोद दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं। यदि आपसे कहा जाए कि बिना हाथ लगाए आपको सिर पर ढेर सारे ग्लास लेकर सीढियां उतरनी है तो आप ये कर पाएंगे? शायद आपका जवाब होगा ये कैसे मुमकिन हो सकता है? भला ऐसा कोई कैसे कर सकता है? लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक शख्स लबालब भरे हुए मगों को सिर पर रख सीढ़ियां चढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं लोग उसकी प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं।

शख्स की प्रतिभा कर देगी हैरान

वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर फुटबॉल न्यूज द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि "ऐसा करने का यही एक तरीका है!" वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे शख्स ने पिरामिड शेप में एक के उपर एक करके दस मग अपने सिर पर रखे हुए हैं। इस दौरान वह सीढ़ियां चढ़ता दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि शख्स ने चश्मा भी लगा रखा है और बावजूद इसके उसका बैलेंस नहीं बिगड़ता है। वहीं उसके चेहरे पर शांति का भाव है, जैसे उसके लिए ये काम कोई खिलौना हो।

 

 

 

वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश

फिलहाल वीडियो कबका और कहा का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, शख्स के आत्मविश्वास और सुंतलन को देखकर लोगों के होश उड़ गए। वे इस बारे में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है, भला कोई शख्स ये कैसे कर सकता है? वहीं एक अन्य ने लिखा कि इतने मग वह हाथ में पकड़कर नहीं चल सकता और ये सिर पर रख चल रहा है। वहीं कई लोगों ने कहा कि आज उन्हें जिंदगी में बेलेंस बनाने का सही मतलब पता लगा है। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार इसे देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: लाइव परफॉर्मेंस में हारमोनियम, सितार-गिटार के साथ एके-47 लेकर बैठता है सिंगर, बीच शो में करता है फायरिंग

 

 

 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो