सार

इस वीडियो को पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'आप उन लोगों को टैग करने का साहस करें और उनकी गायकी की आलोचना करें।'

वायरल डेस्क : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ भी हो सकता है। गाने बजाने को लेकर यहां कई गायक काफी फेमस है। गायकी का माहौल पाक में अच्छा माना जाता है। हालांकि, ताजा मामला इससे बिल्कुल अलग है। सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान (Pakistani Viral Video) का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक गायक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हाथ में हारमोनियम, सितार, गिटार के साथ एके-47 लेकर बैठा है।

गाना गाते हुए दनादन फायरिंग

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक गायक माइक के सामने बैठकर गाना गा रहा है। उसके एक हाथ में वाद्य यंत्र और दूरे में बंदूक है। वीडियो में दिख रहा है कि सबसे पहले वह अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाता हुआ गाना गाता है। इसके बाद अचानक से दूसरे हाथ में पकड़े बंदूक को वह उठाता है और उससे दनादन फायरिंग करने लगता है। वह कई मिनट तक गोलियां बरसाते रहता है। हालांकि, यह हर्ष फायरिंग की तरह ही है लेकिन कोई गायक सिंगर गाना गाते हुए गोलियां बरसाए, ऐसा पहली बार ही देखने को मिला है।

 

 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इस वीडियो को पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'आप उन लोगों को टैग करने का साहस करें और उनकी गायकी की आलोचना करें।' वायरल होने के बाद इस वीडियो को अब तक 3.85 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर कमेंट्स कर इस गायक और पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं। कुछ ने लिखा है कि 'अगर गाना पसंद नहीं आए तो गोली खाओ।' जबकि कुछ का कहना है कि 'एके-47 का ऐसा इस्तेमाल पहली बार देखा है।'

इसे भी पढ़ें

ये लो भाई! पाकिस्तान ने भी लॉन्च कर दिया अपना चंद्रयान, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

 

कौन है ये महिला जो डोनेट कर चुकी है अपना 10 हजार लीटर ब्रेस्ट मिल्क