OMG ! Doll से दिल लगा बैठा तीन बच्चों का बाप, पहले डेटिंग अब शादी की, दिलचस्प है Love Story

Published : Aug 09, 2023, 12:12 PM IST
Colombian man married doll

सार

एक शख्स ने बच्चों की खेलने वाली और कपड़ों से बनी गुड़िया यानी डॉल से शादी कर ली है। इस रिश्ते को लेकर वह काफी खुश है। उसका कहना है कि पहले डेटिंग करने के बाद उसने शादी का फैसला लिया।

ट्रेंडिंग डेस्क : दिल भी क्या चीज है, जिस पर आ न जाए। वैसे तो किसी का दिल किसी पर आ सकता है लेकिन किसी गुड़िया (Doll) पर दिल आ जाना थोड़ा अटपटा सा है। कोलंबिया (Colombia) में कुछ इसी तरह का वाकया हुआ है। जहां एक शख्स को एक डॉल से प्यार हो गया। फिर क्या था, उसने पूरे रीति-रिवाज से उससे शादी की और वेडिंग सेरेमनी भी मनाई। जिस गुड़िया से उसने शादी की है, वह कपड़ों से बनी रैग डॉल (Rag Dolls) है। अक्सर छोटे बच्चे इनसे खेला करते हैं।

तीन बच्चों का बाप है शख्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स का नाम क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो (Cristian Montenegro) है। वह कोलंबिया की राजधानी बगोटा में रहता है। उसने नतालिया (Natalia) नाम की डॉल से प्यार करता है। कुछ दिन पहले भी वह तब सुर्खियों में आ गया था, जब खुलासा करते हुए कहाकि उसकी मंगेतर यानी एक कपड़ों की बनी गुड़िया ने उसके तीन बच्चों को जन्म दिया है।

अजीब मगर अनोखा है रिश्ता

क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो और नतालिया का यह रिश्ता जितना अजीब है, उतना ही अनोखा भी। शादी के बाद दोनों का रिश्ता काफी अच्छा बताया जा रहा है। क्रिस्टियन का कहना है कि 'नतालिया और मैं शादीशुदा हैं। हम नए प्यार की शुरुआत करने जा रहे हैं।' अपने शादी के मौके पर क्रिस्टियन ब्लैक सूट और उनकी दुल्हनिया यानी रैग डॉक चमकीली सफेद पोशाक में नजर आई।

पहले डेटिंग की और फिर शादी

क्रिस्टियन ने अपनी इस अनोखी लव स्टोरी की बात करते हुए बताया कि 'कई साल तक अकेले रहने के बाद वह थक गया था, इसके बाद रैग डॉल नतालिया के साथ डेटिंग शुरू की। पिछले साल ही वह शादी करना चाहते थे लेकिन उनके छोटे बच्चे के जन्म के कारण ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद हमें शादी की प्लानिंग आगे बढ़ानी पड़ी थी।' उनके इस रिलेशनशिप पर जो भी कमेंट करते हैं, उनको जवाब देते हुए क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो कहते हैं कि 'कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये रिश्ता खास रास नहीं आ रहा है। उन्हें बता दूं कि अगर यह गुड़िया नहीं होती, तो मैं ज्यादा अकेला हो जाता। कम से कम मेरी नतालिया मेरे साथ है। हम साथ बैठते हं और हर चीज शेयर करते हैं। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।'

यह भी पढ़ें

एक्स को हर महीने पेमेंट कर रहा था हसबैंड, बीवी को हो गया शक, फिर जो हुआ वो...

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली