एयरफोर्स जवान को तड़पाकर मौत देने हर दिन कॉफी में जहर देती थी बीवी, और फिर एक दिन...

Published : Aug 07, 2023, 12:02 PM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 03:34 PM IST
Wife Poisoning Husbands Coffee

सार

आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है। 6 सितंबर, 2023 को अगली सुनवाई में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। तब तक वह जेल में ही बंद रहेगी। हालांकि, उसका कहना है कि वह पूरी तरह निर्दोष है।

ट्रेंडिंग डेस्क : 34 साल की एक महिला कई महीनों तक हर रोज अपने पति को कॉफी में जहर देती रही। वह अपने हसबैंड को मारना चाहती थी। पति के आरोप के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी (America) के एरिजोना (Arizona) में महिला पर हर दिन पति की कॉफी में ब्लीच मिलाकर उसे मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। टक्सन की मेलोडी फेलिकानो जॉनसन (Melody Felicano Johnson) को ग्रैंड जूरी ने फर्स्ट डिग्री हत्या की कोशिश और गंभीर हमले के प्रयास के साथ खाने या पीने में जहर मिलाने का दोषी ठहराया है। जानिए क्या है पूरा मामला...

पति को कैसे पता चली सच्चाई

मीडिया रिपोर्ट्स और कोर्ट में पेश किए गए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, आरोपी महिला के पति ने पुलिस को एक वीडियो भेजा,जिसमें साफ दिख रहा था कि वह हसबैंड की कॉफी पॉट में ब्लीच मिला रही थी। पति, रॉबी जॉनसन को मार्च में ही इसकी जानकारी तब लग गई थी, जब दोनों की पोस्टिंग जर्मनी में थी। पति रॉबी जॉनसन अमेरिकी एयरफोर्स में हैं। जब उसे पत्नी पर शक हुआ तो पूल टेस्टिंग स्ट्रिप्स से कॉफी पॉट को चेक किया, जिसमें क्लोरिन मिला। इसके बाद रॉबी जॉनसन ने हिडेन कैमरा घर में लगा दिया। जिसमें पत्नी की साजिश रिकॉर्ड हो गई। पुलिस में रिपोर्ट करने से पहले उसने पूरे सबूत इक्ट्ठा किए और अमेरिका में डेविस मोन्थन एयरफोर्स बेस पर लौटने के बाद पुलिस केस किया।

पत्नी ने पति को मारने की साजिश क्यों रची

इस मामले की जांच कर रहे ऑफिसर्स का कहना है कि डेथ बेनेफिट्स पाने के लिए पत्नी ने पति को मारने की साजिश रची। शुक्रवार को पत्नी मेलोडी जॉनसन ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। 6 सितंबर, 2023 को अगली सुनवाई में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। तब तक वह पीमा काउंटी जेल में बंद रहेगी। कोर्ट के रिकॉर्ड से पता चला है कि उसका ब्रांड 250,000 डॉलर तय किया गया है। प्रॉसीक्यूटर्स ने मेलोडी जॉनसन के हाल ही में फिलीपींस में अपने फैमिली के पास एक घर खरीदने और देश से भागने की आशंका जताते हुए बांड को और बढ़ाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें

14 साल के लड़के ने 12 साल के बच्चे को सोते समय मारी गोली, जान‍िए पूरी वारदात

 

 

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video