एक्स को हर महीने पेमेंट कर रहा था हसबैंड, बीवी को हो गया शक, फिर जो हुआ वो...

हसबैंड-वाइफ के बीच शक का एक मजेदार चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका स्क्रीनशॉट खुद हसबैंड ने शेयर किया है। इसमें पत्नी ने ऐसा सवाल किया है, जिसका जवाब दे पाना काफी मुश्किल बताया जा रहा है।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 8, 2023 5:22 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार वायरल होता रहता है। जिस पर खूब चुटकियां ली जाती हैं। अब हसबैंड और वाइफ के बीच का एक चैट वायरल हो रहा है, जिससे आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। ये चैट इसलिए भी मजेदार है, क्योंकि एक बीवी को अपने पति पर एक्स की वजह से शक हो गया। आप जो एक्स समझ रहे हैं, ये वो वाला एक्स नहीं, ये X है एलन मस्क (Elon Musk) वाला। हाल ही में उन्होंने Twitter का नाम बदलकर X कर दिया। अब बेचारा पति इसी चक्कर में शक के घेरे में आ गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा...

एक्स को पेमेंट वाइफ ने पूछा सवाल

एक शख्स ने ट्विटर पर अपना और वाइफ का चैट शेयर किया है। यूएस में रहने वाले Alex Cohen नाम के शख्स ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि उनकी पत्नी ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट का एक स्क्रीन शॉट शेयर कर उनसे सवाल पूछा है कि 'एक्स प्रीमियम क्या है, जिसे हर महीने 8 डॉलर का पेमेंट कर रहे है।' स्क्रीनशॉट पर लिखा था- एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर 8 डॉलर पे किए। इसी स्क्रीन शॉट को शेयर कर कोहेन ने लिखा, 'मेरी वाइफ का ये मैसेज आया है, लगता है आज रात में काउच यानी सोफे पर ही सोने वाला हूं।'

 

 

एक से बढ़कर एक रिएक्शन

कोहेन की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर हाथों हाथ लिया गया। एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- 'इसका परफेक्ट जवाब दे पाना तो काफी मुश्किल ही है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'बड़ा मजेदार है ये तो'। अब तक एलेक्स कोहने के इस मजेदार ट्वीट को 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लगातार मजेदार कमेंट्स आते जा रहे हैं।

ट्विटर और एक्स चर्चा में

बता दें कि हाल ही में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलते हुए X कर दिया है। इसके बाद से ही लगातार चर्चाओं का दौर जारी है। कई मीम्स भी वायरल हुए हैं। अब एक नया ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसपर मजेदार-मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

एयरफोर्स जवान को तड़पाकर मौत देने हर दिन कॉफी में जहर देती थी बीवी, और फिर एक दिन...

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल