बीच सड़क सरपट दौड़ रहे शुतुरमुर्ग की कुछ इस तरह पुलिस ने दबोच ली गर्दन, Video देख हंसी कंट्रोल नहीं होगी

सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले पक्षी शुतुरमुर्ग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शुतुरमुर्ग बीच सड़क पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। तभी वहां एक शख्स पहुंच जाता है और उसकी गर्दन दबोच लेता है लेकिन शुतुरमुर्ग यहां भी उससे तेज निकल जाता है।

ट्रेंडिंग डेस्क : दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी शुतुरमुर्ग (Ostrich) को कभी सड़क पर भागते हुए देखा है क्या? अगर नहीं तो यह मजेदार वीडियो आपके लिए ही है। सोशल मीडिया पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले पक्षी शुतुरमुर्ग का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में शुतुरमुर्ग बीच सड़क पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। तभी वहां पुलिस पहुंचती है और उसे पकड़ लेती है। यह वीडियो इतना गजब का है कि इसे देखकर आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे।

आगे शुतुरमुर्ग, पीछे पुलिस
दरअसल, एक ऑस्ट्रिच बीच सड़क पर टहल रहा था। थोड़ी ही देर में वह दौड़ने लगता है। आगे-आगे शुतुरमुर्ग औऱ पीछे उसके पुलिस लगी है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार से निकलकर एक शख्स शुतुरमुर्ग को अपने हाथों से पकड़ लेता है, लेकिन अगले ही पल वह निकल जाता है और तभी आगे चलकर पुलिस उसका रास्ता रोकर लेती है और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है।

Latest Videos

शुतुरमुर्ग की चतुराई देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ilhanatalay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब यह और भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शुतुरमुर्ग जिस चतुराई से खुद को बचाता है, हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है। अब तक इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें
गजब ! अब ओजोन परत को नुकसान नहीं पहुंचाएगा हमारा ऐशो-आराम, इस टेक्नोलॉजी से चलेंगे एसी-फ्रिज

'जन्नत के अंदर एक और जन्नत', रेल मंत्रालय ने बर्फ से ढकी कश्मीर घाटी में चलती ट्रेन का वीडियो किया शेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

Cyclone Fengal: बारिश-तेज हवा के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद, यात्रियों की लगी भीड़
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
कौन हैं काश पटेल, क्या है भारत से उनका नाता? Donald Trump ने दी है अहम जिम्मेदारी । Kash Patel । FBI
...अब EVM की होगी जांच, कौन है जिसने EC में जमा की फीस और उठाया ये बड़ा कदम
सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं Priyanka Gandhi #shorts