42 करोड़ की लॉटरी जीत इस शख्स ने खरीदा तरबूर और फूल, दिल जीत लेगी वजह

Published : Sep 15, 2023, 03:59 PM IST
Lottery Win in America

सार

अमेरिका के कोलोरैडो में रहने वाले एक 77 साल के बुजुर्ग की किस्मत अचानक से पलट गई। जब वह सुबह-सुबह टहलने गया था, तब उसे गुड न्यूज मिली की उसकी 5 मिलियन डॉलर की लॉटरी लग गई है। जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

वायरल डेस्क : अगर आपकी किस्मत अचानक से खुल जाए और करोड़ों का जैकपॉट लग जाए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे? आप सोच रहे होंगे ये भी कोई पूछने वाली बात है, तुरंत बंगला, गाड़ी सबकुछ खरीद लेंगे. लेकिन अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कोलोरैडो में रहने वाले एक 77 साल के बुजुर्ग की किस्मत अचानक से पलट गई उसकी छोटी-मोटी नहीं बल्कि 5 मिलियन डॉलर की लॉटरी लग गई। लेकिन उसने सबसे पहले तरबूज और फूल खरीदें। आइए जानते हैं ऐसा क्यों...

अचानक खुली किस्मत, करोड़ों का लगा जैकपॉट

लॉटरी जीतने वाला बुजुर्ग कोलोरैडो के मोंटरोज में रहता है। वह अपने डॉग के साथ हाइकिंग पर गया हुआ था, तभी उसे पता चला कि उसने कोलोरैडो लोटो की लॉटरी जीत ली है। जब उसने वेबसाइट चेक की तो 5,067,041 डॉलर यानी 42 करोड़ रुपए की लॉटरी वह जीत चुका था। पहले तो उसे यकीन ही नहीं हुआ लेकिन बाद में जब उसे यकीन हुआ तो उसने एकमुश्त कैश का ऑप्शन चुनते हुए 2,533,520 डॉलर यानी 21 करोड़ 2 लाख रुपए कैश ले लिए।

सबसे पहले खरीदा तरबूज और फूल

यह बेहद अजीब है लेकिन जब शख्स को करोड़ों रुपए मिले तो वह सबसे पहले एक फल की दुकान पर पहुंचा और वहां से एक तरबूज खरीदा। इसके बाद फूल की दुकान से अपनी पत्नी के लिए एक गुलदस्ता लेकर चला गया।

इतने पैसों का क्या करेगा बुजुर्ग

जब बुजुर्ग से पूछा गया कि वह लॉटरी में जीते हुए 21 करोड़ रुपए का क्या करेगा तो उसने बताया कि सबसे पहले अपनी पत्नी की सर्जरी करवाएगा, ताकि उसकी तबीयत जल्दी से ठीक हो जाए। उसके बाद इन पैसों का क्या करना है, इसे लेकर उसने कुछ भी नहीं सोचा है।

इसे भी पढ़ें

Viral Video: छात्र पर गुरुजी का मजाकिया हमला सुपर वायरल, देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका