कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani)
3 जनवरी, 2020 को शीर्ष ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी अपने काफिले के साथ बगदाद जा रहा था, उसी दौरान अमेरिकी ड्रोन से हुए हमले में उनकी मौत हो गई थी। ईरान ने इसी मौत का बदला लेने के चक्कर मे गलती से एक यूक्रेनी यात्री जहाज पर मिसाइल से हमला कर दिया था, जिसमें सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी।